रंगारेड्डी (तेलंगाना), 31 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से जुड़ी चर्चा को सोमवार को हौव्वा करार दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी जमीन पर नहीं, सिर्फ हवा में है तथा प्रदेश में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करने जा रही है।.
उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएसएस) बनाने की पहल को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें (राव) पूरा अधिकार है कि अपने दल को ‘अंतरराष्ट्रीय पार्टी’ बनाकर अमेरिका एवं चीन में भी चुनाव लड़ें।.
Sardar Vallabhbhai Patel’s ironclad will united India🇮🇳
The most fitting tribute to him would be to keep the flame of unity he ignited shining brighter than ever. pic.twitter.com/8oZQ3ZmS0h
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2022