पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के लॉन्ग मार्च का तीसरा दिन बेहद दु:खद समाचार के साथ समाप्त हुआ. एक निजी टीवी चैनल से जुड़ी 35 वर्षीय रिपोर्टर की उस कंटेनर के नीचे दब कर मौत हो गई जिस पर इमरान ख़ान समेत तहरीक-ए-इंसाफ़ के वरिष्ठ नेता सवार थे.
रेस्क्यू 1122 के मुताबिक़ यह घटना सादुकी के पास घटी. सदफ़ नईम की मौत की ख़बर सामने आने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ़ के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने लॉन्ग मार्च के तीसरे दिन की यात्रा ख़त्म करने का एलान कर दिया.
35 साल की सदफ़ नईम 2009 में प्राइवेट टीवी ‘चैनल फ़ाइव’ से जुड़ी थीं. वह शादीशुदा थीं और उनका एक बेटा और एक बेटी हैं.
واقعے سے صرف کُچھ منٹ پہلے یہ فوٹیج ریکارڈ ہوئی جس میں صدف نعیم کو کنٹینر کے پیچھے بھاگتے دیکھا جا سکتا ہے 😢
صدف اپنے صحافتی فرائض انجام دینے کے دوران شہید ہوگئی #خُونی_مارچ pic.twitter.com/xNSPOuWpay— Dr Shama Junejo (@ShamaJunejo) October 30, 2022
सदफ़ के साथ काम करने वाले मीडियाकर्मियों के मुताबिक़ वह बेहद मेहनती और पेशेवर पत्रकार थीं, वह अपने काम में कभी भी किसी तरह की दिक़्क़त नहीं आने देती थीं.
अपने चैनल के लिए वह आमतौर पर राजनीतिक दलों और राजनीतिक मामलों को कवर करती थीं और नियमित रूप से पंजाब असेंबली की कार्यवाही को भी कवर करती थीं.
बीबीसी संवाददाता तुरहब असग़र ने शुक्रवार को कंटेनर पर ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का इंटरव्यू लिया था और इस मौक़े पर सदफ़ से उनकी आख़िरी मुलाक़ात हुई थी.
इसी तरह लॉन्ग मार्च शुरू होने से एक दिन पहले भी वह बीबीसी के संवादाता से मिली थीं. नीचे उनकी उस मुलाक़ात का विवरण पेश किया जा रहा है:-
शुक्रवार को भी सदफ़ अपने चैनल के अन्य पत्रकारों के साथ इमरान ख़ान के कंटेनर के साथ-साथ चल रही थीं.
Prayers being offered for shaheed #SadafNaeem before we start day 4 of #حقیقی_آزادی_لانگ_مارچ pic.twitter.com/dwLVYx5oaw
— Rabia (@RabiaaPTI) October 31, 2022