दुनिया

रूस ने यूक्रेन पर दाग़े 50 मिसाइल : कीव, ख़ारकीफ़, वेनेत्सा, शीरकासी और ज़ाबारोजिया में इंफ़्रास्ट्रक्चर तबाह!

यूक्रेन के सरकारी सूत्रों का कहना है कि रूस ने कई इलाक़ों में इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है जिसमें राजधानी कीव भी शामिल है।

सूत्रों का कहना है कि मिसाइल हमलो में कीव, ख़ारकीफ़, वेनेत्सा, शीरकासी और ज़ाबारोजिया को निशाना बनाया गया है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमीत्रो कोलीबा ने कहा कि रूस के हमलों में हमारे इंफ़्रास्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से बयान जरी किया गया है कि रूस ने कई इलाक़ों में ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है।

हालांकि यूक्रेन का यह भी दावा है कि उसने फ़ायर किए गए 50 में से 44 मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया है।

यूक्रेन पश्चिमी देशों विशेष रूप से अमरीका की विस्तारवादी नीति का हथकंडा बनकर बुरी तरह युद्ध में फंस गया है। अमरीका के उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होकर यूक्रेन की सरकार ने अपने देश को जंग की आग में झोंक दिया है जिसकी विभीषिका अब साफ़ नज़र आने लगी है।

वहीं रूस का कहना है कि यूक्रेन उन इलाक़ों पर हमले कर रहा है जो रूस का हिस्सा बन चुके हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन की फ़ोर्सेज़ ने ख़ैरसून, ख़ारकीव और लोगानस्क को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे नाकाम बना दिया गया।

रूसी सेना का कहना है कि उसने दोनेस्क में महत्वपूर्ण स्थानों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है जबकि यूक्रेन की सेना का एक शस्त्रागार तबाह कर दिया है।