दुनिया

तुर्की ने उत्तरी इराक़ में PKK के 12 आतंकवादियों को हवाई हमलों में मारकर ठिकाने नष्ट करे

नई दिल्ली: तुर्की द्वारा सीरिया में चलाये जारहे सैन्य अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है,जिसमें लगभग 4 हज़ार आतंकवादियों ने सरेंडर किया था या मारे गए हैं।

तुर्की के जनरल स्टॉफ ने अपने एक बयान में कहा है कि तुर्की ने हवाई हमलों में उत्तरी इराक के हकूर्क,सिनेट हफ्तानीन में हवाई हमले करे हैं,जिसमें तुर्की ने आतंकवादियों के ठिकाने और हथियारों के ज़खीरों को तबाह कर दिया है।

उत्तरी इराक में तुर्की ने PKK पर हवाई हमलों में माउंट कैन्डिल को हवाई हमलों में तबाह कर दिया है जो आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है,और ये ईरानी बॉर्डर से क़रीबी इलाका है।

तुर्की ने PKK को आतँकवादी संगठन के रूप में घोषित कर रखा है,तथा यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने भी PKK को आतँकी बताया है,PKK के द्वारा सीरिया में 40 हज़ार महिलाओं और बच्चों का क़त्लेआम किया है।