रियाद: सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान की ओर से यहूदी राज्य के वजूद को स्वीकार करने के ज़ुबानी इज़हार पर चौतरफा आलोचना और निंदा के बाद शाह सलमान ने इसकी भरपाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से टेलीफोनिक बातचीत में एक एसी सवतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की समर्थन करने की बात कही है जिसकी राजधानी यरूशलेम हो।
King Salman calls for a renewed peace process after Israeli security forces killed 16 Palestinians last week during a demonstration along the Israel-Gaza borderhttps://t.co/bcSNoen5CT
— Haaretz.com (@haaretzcom) April 3, 2018
शाह सलमान ने स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के संबंध में अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान के बचकाना और बेतुके बयान से पीछे हटते हुए ट्रम्प पर मध्य पूर्व में शांति प्रकिया को आगे ले जाने की जरूरत पर जोर दिया और इजराइल-फिलिस्तीन विवाद में फिलिस्तीनी जनता के जायज़ अधिकार के संबंध में राज्य के प्रतिबद्ध रुख को दोहराया है।
#KingSalman, #Trump stress need to accelerate Mideast peace efforts in call https://t.co/T9uL9SO5lG pic.twitter.com/aigz5bbQyA
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) April 3, 2018
उन्होंने होती विद्रोहियों के खिलाफ सख्त निन्दात्मक बयान जारी करने के लिए वाइट हाउस के प्रति धन्यवाद भी अदा किया है। शाह सलमान ने होती विद्रोहियों पर सऊदी अरब के खिलाफ कार्रवाईयां जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि रियाद यमन के संकट के राजनीतिक समाधान का ख्वाहिशमंद है।
क्या कहा था राजकुमार बिन सलमान ने
अमेरिकी मैगज़ीन द अटलांटिक में एक इंटरव्यू के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था की ” इजराइल अपने देश में शांति से रहने का हकदार है.” बिन सलमान ने इस बयान से रियाद और तेल अवीव के बीच रिश्तों के पास होने के संकेत भी दे दिया।
जब बिन सलमान को यह पुछा गया की “क्या उनका मानना है कि यहूदी लोगों को अपने पूर्वजों के देश के कम से कम हिस्से में राष्ट्र-राज्य का अधिकार है.”?
तो उन्होंने कहा था की “मेरा मानना है कि फिलीस्तीनियों और इजरायल को अपनी जमीन में रहने का अधिकार है, लेकिन हमें सभी के लिए स्थिरता सुनिश्चित करने और सामान्य संबंध रखने के लिए शांति समझौता करना होगा.”