उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा कैंट स्टेशन पर दूज और छठ के चलते यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, स्टेशन पर सुविधाएं बेपटरी, बैगेज स्कैनर एक सप्ताह से बंद, दो लिफ्ट भी बंद : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
=================
आगरा: आगरा कैंट स्टेशन पर दूज और छठ जैसे त्योहारों के चलते यात्रियों की खासी भीड़ उमड़ रही है, मगर आगरा कैंट स्टेशन पर सुविधाएं बेपटरी हैं। बैगेज स्कैनर एक सप्ताह से बंद पड़ा है तो दो लिफ्ट भी बंद हैं।

महिला शौचालय में ताले लगे हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंडल के व्यस्ततम आगरा कैंट स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार यात्रियों का फुटफॉल है। त्योहार पर सतर्कता बढ़ाने के दावों के बीच स्टेशन के मुख्य द्वार का बैगेज स्कैनर एक सप्ताह से खराब है। यहां आरपीएफ या जीआरपी के कर्मचारियों की ड्यूटी तक नहीं लगाई गई है। ऐसे में यात्री लगेज को बगैर चेक कराए ही प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो व चार के बीच लगीं लिफ्ट बंद पड़ी हैं। यात्रियों को गाड़ियों को पकड़ने के लिए पुल से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर चार व पांच के बीच बने महिला शौचालय में ताले लटके हैं। स्टेशन पर ब्लड प्रेशर, रक्त जांच आदि के लिए लगाई गई मशीन को भी हटा दिया गया है। बोतल क्रश मशीन भी बंद पड़ी है।

स्टेशन पर त्योहार पर ज्यादा भीड़ है। इसके बाद भी यहां सुविधाएं नहीं हैं। पानी खरीदना पड़ रहा है। बैगेज स्कैनर खराब है। लिफ्ट काम नहीं कर रही है। वेटिंग रूम में भी बैठने की जगह नहीं है।

ट्रेनों के स्लीपर कोच में मारामारी के हालात हैं। बुधवार को भैया दूज पर जाने के लिए जहां दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में खिड़कियों तक से यात्री घुसे तो वहीं कई महिलाओं की ट्रेन भी भीड़ के कारण छूट गई। मलपुरा की विद्या देवी ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए इंटरसिटी पर पहुंची मगर भीड़ के कारण चढ़ नहीं सकीं। यही हाल भोपाल और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी नजर आया।

त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फायदा चंद लोग ही उठा पाते हैं। रेलवे को त्योहारों पर व्यस्त ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त साधारण कोच लगवाने चाहिए, इसका ज्यादा फायदा त्योहारों पर यात्रियों को मिल सकेगा। दिवाली पर भी रेलवे ने इक्का दुक्का त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इससे यात्री परेशान हैं।