दुनिया

वेस्ट बैंक में आतंकी इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में एक और फ़िलिस्तीनी शहीद

वेस्ट बैंक का इलाक़ा इस्राईल के लिए हुआ असुरक्षित, 1 फ़िलिस्तीनी शहीद

वेस्ट बैंक में इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में एक और फ़िलिस्तीनी शहीद हो गया।

शुक्रवार की सुबह मीडिया सूत्रों ने वेस्ट बैंक के उत्तरी क्षेत्र में इस्राईली सैनिकों के हाथों एक फ़िलिस्तीनी की शहादत की ख़बर दी।

इर्ना के अनुसार इस्राईली सैनिकों ने नाब्लस के दक्षिण में स्थित हवारा सैन्य चेक पोस्ट के निकट एक फ़िलिस्तीनी को गोली मारकर शहीद और अन्य अन्य को घायल कर दिया गया।

मंगलवार को नाब्लस में प्रतिरोधकर्ताओं और इस्राईली सैनिकों के बीच झड़पों में 4 फ़िलिस्तीनी शहीद और 22 अन्य घायल हो गये थे।

इसी मध्य बच्चों की रक्षा के अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन की फ़िलिस्तीनी शाखा ने एक रिपोर्ट में बताया कि जारी वर्ष के आरंभ से अब तक पूर्वी बैतुल मुक़द्दस सहित वेस्ट बैंक में इस्राईली सैनिकों के हाथों 29 फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो चुके हैं।

इस आंदोलन ने इस बात पर बल दिया कि यह सारे बच्चे शरीर के ऊपरी भाग में जीवित गोलियों का निशाना बनकर शहीद हुए हैं जिससे पता चलता है कि इस्राईली सेना ने जानबूझकर फ़िलिस्तीनियों की हत्या की नीयत से गोलियां चलाईं।