देश

सलमान खान को कोर्ट ने सुनाई पाँच साल की सज़ा-जेल में आसाराम के साथ बैरक में रहेंगे

जोधपुर: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को करीब बीस साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में दोषी करार ठहराया गया है जिसके बाद उन्हें 5 साल की सज़ा सुनाई गई है।जोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश देवकुमार खत्री ने सलमान को पाँच साल सजा सुनाई है ऐसी स्थित में सलमान को कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि यह वहीं जेल है जहां यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम कैद है.जोधपुर के मणाई में आसाराम के आश्रम में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला साल 2013 में सामने आया था.।

इस पर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को इंदौर के आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार कर 1 सितम्बर 2013 को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया था. तब से यह मामला विचाराधीन है. आसाराम को उम्मीद है कि अब वे जल्द बाहर आ जाएंगे. आसाराम को जब गिरफ्तार किया गया तब वे 72 वर्ष के थे।

बता दें कि आसाराम के मामला में सुनवाई अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. जोधपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति मामलात की विशेष कोर्ट में आसाराम एवं शिल्पी के वकील सज्जनराज सुराणा ने दोनों आरोपियों की ओर से अंतिम बहस भी पूरी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस पूरी होने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से बहस की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि मार्च के अंत में इस प्रकरण की सुनवाई और बहस पूरी हो जाएगी. अर्थात कुछ ही दिनों में यह मामला फैसले तक पहुंच जाएगा.