उत्तर प्रदेश राज्य

रेलवे मे नौक़री दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्रजनपदीय गिरोह का भंडाफोड : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
=============== ·
थाना सदर बाजार ने रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्रजनपदीय गिरोह का किया भंडाफोड,
*रेलवे मे लोको पायलट बताने वाले 02 शातिर ठग गिरफ्तार, करीब 80 लाख रूपये की कर चुके है ठगी,*
*कूटरचित रेलवे पहचान पत्र, नगदी, फर्जी नियुक्ति पत्र , विभिन्न लोगो के डाक्यूमेंट, आधार कार्ड, चैकबुक ATM आदि बरामद ।*

प्रभारी निरीक्षक श्री अमित पाडेण्य के नेतृत्व मे थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सेल्फी प्वाइंट के पास से पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दो नफर 1.राजेश कुमार शर्मा पुत्र नन्दकिशोर शर्मा नि0मो0 निसोई थाना बिसारत गंज जनपद बरेली उम्र करीब 38 वर्ष 2.बुद्ध प्रकाश उर्फ श्याम दीक्षित पुत्र राजनारायण दीक्षित नि0 धुसमी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 08.25 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कूटरचित पहचान पत्र (इण्डियन रेलवे), रबड स्टाम्प, मय स्टाम्प पेड, अलग-अलग पते के आधार कार्ड, इण्डियन रेलवे मार्का की टी-शर्ट(03), एक अदद टाई इण्डियन रेलवे, एक सफेद चादर, व दो तकियों के कवर इण्डियन रेलवे, पासबुक, चैक बुक, एटीएम, डायरी, 04 सेट डाक्यूमेन्ट अलग-अलग लोगों के, कूटरचित नियुक्ति पत्र, तीन अदद मोबाईल (02 ओपो कम्पनी के एंड्रायड व 01 कीपैड सैमसंग), एक लाख तीन हजार रूपये (103000/-रू0) नगद बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1.राजेश कुमार शर्मा पुत्र नन्दकिशोर शर्मा नि0मो0 निसोई थाना बिसारत गंज जनपद बरेली ।
2.बुद्ध प्रकाश उर्फ श्याम दीक्षित पुत्र राजनारायण दीक्षित नि0 धुसमी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.कूटरचित पहचान पत्र(इण्डियन रेलवे)
2.रबड स्टाम्प,मय स्टाम्प पेड
3.अलग-अलग पते के आधार कार्ड
4.इण्डियन रेलवे मार्का की टी-शर्ट(03),
5.एक अदद टाई इण्डियन रेलवे,
6.एक सफेद चादर,व दो तकियों के कवर इण्डियन रेलवे,
7.पासबुक,चैक बुक,एटीएम,डायरी,
8.04 सेट डाक्यूमेन्ट अलग-अलग लोगों के,
9.कूटरचित नियुक्ति पत्र,
10.तीन अदद मोबाईल (02 ओपो कम्पनी के एंड्रायड व 01 कीपैड सैमसंग),
11.एक लाख तीन हजार रूपये (103000/-रू0) नगद