दुनिया

ब्रिटेन में एक बार फिर होगा चुनाव? ऋषि सुनक की दावेदारी हुई पहले से और अधिक मज़बूत!

ब्रिटेन में यदि अभी कंज़रवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराए जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को हरा देंगे।

एक नये सर्वेक्षण में मंगलवार को यह दावा किया गया है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के कामों से नाराज़ इस देश की जनता और स्वयं कंज़रवेटिव पार्टी के नेता ट्रस को उनके पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। सर्वेक्षण में इसे टोरी सदस्यों द्वारा लिज़ को चुनने के बाद अपने फ़ैसले पर अफसोस करना बताया गया है। टोरी सदस्यों पर ब्रिटिश अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट आधारित बाज़ार अनुसंधान और डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘यू-जीओवी’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पाया गया कि यदि उन्हें फिर से मतदान करने का मौक़ा मिलता है तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब सुनक (42) को वोट देंगे, जबकि ट्रस को केवल 25 प्रतिशत लोग ही वोट देंगे। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘‘वेंस्टमिंस्टर में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह पाया गया है कि कंज़रवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज़ ट्रस को नेता चुनने के सितंबर के अपने फ़ैसले को लेकर अफ़सोस कर रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि हाल में टोरी नेतृत्व के लिए हुए चुनाव में सुनक को हरा कर ट्रस प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि, ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का ही नाम सामने आया। सर्वेक्षण में 63 प्रतिशत लोगों ने उन्हें ट्रस की जगह लेने के लिए एक अच्छा विकल्प माना है, जबकि 32 प्रतिशत ने उन्हें शीर्ष उम्मीदवार बताया। वहीं, 23 प्रतिशत ने सुनक का समर्थन किया। ब्रिटेन की 1922 कमेटी नियमों के तहत, ट्रस कम से कम 12 महीने तक नेतृत्व की चुनौती के प्रति सुरक्षित हैं। हालांकि, ट्रस के प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के चलते पार्टी में बग़ावत शुरू हो गई है। जानकारों का यह भी मानना है कि अगर बग़ावत की आग और भड़कती है तो इस बात से बिल्कुल इंकार नहीं किया जा सकता है कि ब्रिटेन में एक बार फिर चुनाव देखने को मिल सकता है।