उत्तर प्रदेश राज्य

गोंडा : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरिओं और सरकारी हितधारकों की बैठक आयोजित हुई : ब्रिजेश सिंह की रिपोर्ट

Brijesh Singh
============

गोंडा 17 अक्टूबर। गर्ल्स नॉट ब्राइड्स और मिलान फ़ाउंडेशन के सहयोग से देवीपाटन वेलफेयर फाउण्डेशन गोंडा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस(IDG) के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किशोरियों के सामने आ रही चुनौतियों पर बातचीत और लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों की प्राप्ति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, हमने एक जमीनी स्तर की बैठक एंग्लो एजुकेशनल उ. म. विद्यालय, तारी परसोहिया, गिलौली, गोंडा में आयोजित कर विभिन्न सरकारी प्रतिनिधि जैसे क्षेत्रीय ए.एन.एम, आशा बहू, आँगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, विद्यालय की प्राचार्या, ग्राम प्रधान और समुदाय की लड़कियों को किशोरी बालिकाओं के मुद्दों के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया जहां किशोरियों ने अपनी विभिन्न तरह की समस्याओं से उपस्थित लोगों को रूबरू कराया और इस दौरान निकल कर आई विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के निवारण हेतु बुनियादी स्तर के समाधान के ऊपर भी चर्चा की गयी| बैठक में फ़ाउंडेशन की निदेशक कविता कनौजिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की I एंग्लो एजुकेशनल उ. म. विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शमीना फिरदोस और प्रबन्धक आरिफ शेख ने शिक्षा से संबन्धित समस्याओं को जाना और जल्द समाधान करने का किशोरिओं को भरोसा दिलाया I

सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पण्डरी कृपाल की अधीक्षक डा. पूजा जायसवाल के निर्देश पर आई ए.एन.एम. मंजू मिश्रा अपने आशा बहूओं के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया I ए.एन.एम. मंजू मिश्रा ने बालिकाओं द्वारा बताई गयी समस्याओं और उनकी रोजमर्रा जीवन मे आ रही चुनौतियों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं पर समाधान करने का आश्वासन दिया और अपने आशाओं को उन पर कार्य करने का निर्देश दिया I बाल विकास परियोजना अधिकारी पण्डरी कृपाल श्रीमती अनीता गुप्ता और सुपरवाईजर उर्मिला सिंह के निर्देश पर पहुँची आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया लिया लेकिन किशोरिओ द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संतोषजनक जबाब नहीं दे पाई I किशोरिओं ने अपने अधिकार, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर, सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर, शिक्षा के मुद्दे, लिंग समानता, बाल विवाह आदि मुद्दों पर चर्चा हुई I

इस बैठक में सौ से अधिक किशोरियों ने प्रतिभाग कर अपने जीवन में आ रही चुनौतियों को साझा किया I जिसमे कुछ किशोरियां समुदाय और अन्य स्कूलों से भी उपस्थित रही I उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पॉवर गर्ल्स (यू.पी.सी.ई.जी) किशोरियों के जीवन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काम करने वाली संस्थाओं का एक राज्य स्तरीय समूह है जिसमे प्रदेश के अलग अलग ज़िलों की 30 स्वंयसेवी संस्थाएं जुड़ी हुई हंी I

यू.पी.सी.ई.जी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर किशोरियों की क्षमता निर्माण, नीति और प्रोग्रामिंग से संबंधित निर्णय लेने में सहयोग करना, क्रॉस-लर्निंग, सरकारी कल्याण और विकास योजनाओं/कार्यक्रमों तक उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की पहल, नवाचार और जानकारी के साथ लड़कियों को सशक्त बनाना है। साथ ही साथ बाल विवाह आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई में तेजी लाने के लिए विविध संगठनों/नेटवर्कों एवं विभागों से समन्वयन एवं जुड़ाव स्थापित करना इस समूह का मुख्य उद्देश्य है I इस कार्यक्रम के आयोजन में देवीपाटन वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्था प्रमुख सुरेश कुमार के साथ साथ स्नेह लता, साबरीन, रुकसार, रूबीना, प्रिया, सतीश मौर्य, नाथू राम, अजीत, नियाज और इफ्तिकार आदि ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया I