दुनिया

अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस के डिफ़ेन्स सिस्टम ईरानी ड्रोन शाहिद-136 के सामने हुए नाक़ाम, कीव में मचायी तबाही : लाईव वीडियो

 

 

रूस और यूक्रेन की जंग में इन दिनों रूस ने अमेरिका समेत तमाम NETO देशों की सांस रोक दी है, पिछले कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलों की बारिश कर रखी है, रूस के काम इन हमलों में ईरानी के आत्मघाती ड्रोन शाहिद-136 आ रहे हैं, ईरान का ये ड्रोन यूक्रेन के अंदर भयानक तबाही मचा रहे हैं, ये ड्रोन अपने साथ वॉर हेड लेजाते हैं, इस के आलावा ये खुद किसी भी टारगेट पर गिर गर ब्लास्ट होते हैं

ईरान का शाहिद-136 ड्रोन बेहद ख़ास है, एक बार टारगेट लॉक करने के बाद इसे कोई भी डिफेन्स सिस्टम ट्रेस नहीं कर पाता है, ये ड्रोन अपने दुश्मन को चकमा देने में माहिर बताया जाता है, इसकी ख़ास बात ये है कि ये बहुत हल्का है और 2500 फिट की ऊंचाई तक उड़ान भरता है साथ ही एक बार में 2000 किलोमीटर का सफर तै कर के अपने स्थान पर वापस लौट आता है

ये ड्रोन 2000 किलोमीटर की दूरी से ही अपने टारगेट को हिट करने में सक्षम है