कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान स्टेट हेड धर्मेन्द्र सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अब स्मार्ट वर्कर, ऑनलाइन होगी गतिविधियां -शाले मोहम्मद
– मंत्री ने नाचना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन वितरित किए।
राजस्थान के पोठकरण के जैसलमेर जिले में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नाचना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मोबाइल वितरण समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट वर्कर के रूप में एक नई पहचान दी है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाडी से जुड़े समस्त प्रकार के डाटा ऑनलाइन करेंगे। अब रजिस्टर के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अंतर्गत मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण किया जा रहा है। मोबाइल में 32GB स्टोरेज डाटा एवं 3 साल तक निशुल्क डाटा मिलेगा।मोबाइल से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य आसान होगा। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।
![]()
सरकार ने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए बालिका विद्यालय, राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय बालिका विद्यालय भणियाणा, बालिकाओं के लिए अलग से कॉलेज, छात्रों के लिए अलग से छात्रावास की व्यवस्थाएं की गईं है। ग्रामीणों को अपने घरों के नजदीक बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पंचायती राज विभाग में नई पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, पोकरण में उप जिला अस्पताल, जिला परिवहन कार्यालय, एडिशनल एसपी ऑफिस खोले हैं।
![]()
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना सहित जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन जागरूक होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें। इस दौरान एडीएम दाताराम, नाचना प्रधान अर्जुन राम, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग गौरव शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेश्वर देवड़ा, देवेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। नाचना मेघवाल समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने 21लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
![]()
– मंत्री ने सुनी समस्याएं, हाथोहाथ किया समाधान : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने फलोदी, नाचना सहित अन्य कई स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदना प्राप्त हुई।