देश

मोदी सरकार के लिए अक्षय फिल्मे बना रहा है और ये खुद कनाडा का नागरिक है:राज ठाकरे

मुंबई:महाराष्ट्रा नवनिर्माण सेना मुखिया राज ठाकरे ने एक रैली में बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को जमके निशाने पर लिया है.उन्होंने कहाकि अक्षय कनाडा का नागरिक है,ये बाते राज ठाकरे ने सेन्ट्रल मुंबई में शिवाजी पार्क में कही.राज ठाकरे ने कहाकि अक्षय कुमार भारत कुमार(मनोज कुमार) की नकल कर रहा है।

राज ठाकरे ने कहाकि लेकिन वो भारतीय नागरिक नही है.उसके पास कनाडा का पासपोर्ट है और विकिपीडिया बता रहा है कि वो भारतीय मूल का कैनेडियन नागरिक है.राज ठाकरे ने अक्षय की फिल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘पेडमैंन’का मकसद मोदी सरकार की स्कीमो का प्रचार करना बताया।

श्रीदेवी पर भी दिया ब्यान-बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि श्रीदेवी की मौत शराब पीकर गिरने से हुई.उनके शव को राष्ट्रध्वज से लपेटा जाना झंडे का अपमान है.साथ ही उन्होंने कहा कि नीरव मोदी मामले को दबाने के लिए श्रीदेवी को टीवी-अखबारों में प्रमुखता से दिखाया गया.राज ठाकरे ने कहा, ”देशभर में नीरव मोदी पर चर्चा हो रही थी. उसके बाद श्रीदेवी की मौत का मामला सामने आया. यह मुद्दे को भटकाने के लिए लाया गया. श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री थीं लेकिन उन्होंने देश के लिए ऐसा क्या किया था कि उनके शव को तिरंग में लपेटा जाए. सिर्फ इसलिए की उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.”

राज ठाकरे ने कहा, ”आज की मीडिया सरकार के दबाव में है.सरकार का एजेंडा चला रहे है.जितनी ख़बरें श्रीदेवी की मौत पर दिखाई गई क्या उतनी खबरें जस्टिस लोया की मौत को लेकर नहीं आई.”जज लोया, सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आरोपी थे।