देश

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा, परम्परा निभाने और राष्ट्र निर्माण में सक्षम हैं युवा : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==============
परम्परा निभाने और राष्ट्र निर्माण में सक्षम हैं युवा: राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा
: युवाओं के भारत में अपार संभावनाएं, कौशल विकास पर केंद्रित है सरकार
: 45वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्यातिथि रही राज्यमन्त्री


कौल/पूंडरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हमारा युवा परम्पराएं निभाना भी जानता है और राष्ट्र निर्माण के अनुरूप योगदान देना भी। युवाओं के भारत में अपार संभावनाएं हैं, जिसको सकारात्मक दिशा देना शिक्षक, अभिभावक व सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कला, संस्कार के माध्यम से अपनी जड़ों से युवाओं को जोड़ने में युवा महोत्सव अहम कड़ी साबित होगा। ऐसे में युवा अपनी क्षमता का ऊर्जा, जोश व उत्साह के साथ प्रदर्शन करें।


शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा बाबू अनन्तराम जनता कालेज कौल में 45वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारम्भ किया। आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित युवा महोत्सव में करोड़ो युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि युवा शिक्षित हो, युवा संस्कारवान हो। इसके लिए कौल की धरती से जो प्रयास हुए हैं, वो आज हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।


उन्होंने कहा कि वर्ष 1954 में जनता स्कूल के तौर पर बाबू अनंतराम ने जो पौधा लगाया, उसे चौधरी ईश्वर सिंह ने अपनी मेहनत से सींचते हुए वटवृक्ष बनाने में बडा योगदान दिया है। आसपास के गांवों में शिक्षा की लौ जगाने के बाबू अनंतराम और चौधरी ईश्वर सिंह के मजबूत संकल्प से इलाके की जनता प्रभावित रही है। पहले जनता-जर्नादन ने बाबू अनंतराम को पूंडरी का विधायक बनाया और इसके बाद चौधरी ईश्वर सिंह जी को 4 बार विधायक बनाया और वह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर भी रहे। उन्होंने कहा कि आज पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह बीते 24 साल से उन महान पुरूषों के संकल्प पर आगे बढ रहे हैं और एक कमरे से शिक्षा के जिस नेक काम की शुरूआत हुई थी, आज वह 5 कालेज, सैंकडों कमरे और पांच हजार बच्चों तक पहुंच गई है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि क्षेत्रीय युवा महोत्सव एक समागम है, एक मेला है, उन प्रतिभाओं का, जो देश को सार्थक