देश

भाजपा महाराणा प्रताप मडंल के उपाध्यक्ष प्रेमसिंह महेचा और सहयोगी संस्था जोधपुर डेफ़ेन्स एकेडमी के तत्वावधान में 1600 मीटर अग्निवीर दौड़ स्थान बांगड़ स्टेडियम, पाली 16 अक्टुबर 2020 प्रात 06:00 बजे किया जायेगा!

ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान धर्मेन्द्र सोनी
भाजपा महाराणा प्रताप मडंल के उपाध्यक्ष प्रेमसिंह महेचा और सहयोगी संस्था जोधपुर डेफेन्स एकेडमी, पाली के तत्वावधान में 1600 मीटर अग्निवीर दौड़ स्थान बांगड़ स्टेडियम, पाली 16अक्टुबर 2020 प्रात : 06:00 बजे

पाली-जोधपुर डेफेन्स एकेडमी,पाली के तत्वावधान में 1600 मीटर अग्निवीर दौड़ स्थान बांगड़ स्टेडियम,पाली 16अक्टुबर 2020 प्रात =06:00

यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला प्रवक्ता रामलाल चौहान ने बताया कि अग्निवीर आर्मी भर्ती तैयारी करने वाले युवाओं आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि अग्निवीर आर्मी भर्ती को ध्यान में रखते हुए जोधपुर डिफेंन्स एकेडमी पाली एवं प्रेमसिंह महेचा बाडमेर समाजसेवी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को 1600,मीटर अग्निवीर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें अग्निवीर आर्मी भर्ती मोकटेस्ट रैली फिजिकल मेडिकल एवं लिखित परीक्षाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी

चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में अग्निवीर आर्मी भर्ती में प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यार्थी न्यू इस प्रकार के नंबरों पर संपर्क करें प्रेम सिंह महेचा मोबाइल नंबर 7568109373 किशन सिंह पीरपरली 7742288535 महेंद्रसिंह तिरसिंगडी़ 9929438084 पर संपर्क करें इस कार्यक्रम को आयोजनकर्ता प्रेमसिंह महेचा, व संचालक फिजिकल कोच नेशनल प्लेयर किशनसिंह पीपरली, इस कार्यक्रम का संपूर्ण खर्चा वहन श्री प्रेमसिंह महेचा के द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम के सहयोगी जोधपुर डिफेन्स एकेडमी पाली और मिल क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजना जन जन तक पहुंचाने लिए भाजपा महाराणा प्रताप मडंल के उपाध्यक्ष प्रेमसिंह महेचा के द्वारा 1600 मीटर अग्निवीर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख , पाली नगर परिषद् सभापति रेखा राकेश भाटी, भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी भाजपा महाराणा प्रताप मडंल के अध्यक्ष नरपत दवे सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थिति रहेगे

चौहान ने बताया कि 1600 मीटर अग्निवीर दौड़ प्रतियोगिता को लेकर अभ्यर्थियों में बहुत खुशी की लहर है और पाली में प्रथम बार दौड़ का आयोजन किया जा रहा है पाली जोधपुर बाड़मेर बीकानेर जालौर सिरोही सहित कई जिलों अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और यह सभी जिलों के अभ्यर्थी इस दौड़ में शामिल होंगे

श्रीमान संपादक महोदय प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

भवदीय
रामलाल चौहान पूर्व जिला प्रवक्ता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला पाली राजस्थान मोबाईल नम्बर 9929048133
Write to धर्मेन्द्र सोनी