देश

शरद पूर्णिमा के तहत् हुआ भव्य गरबा रास आयोजन : राजस्थान के ज़िला बांसवाड़ा से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=============
*शरद पूर्णिमा के तहत् हुआ भव्य गरबा रास आयोजन

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़- उपखंड के छोटा डूंगरा गांव में जय मां अंबे गरबा मंडल के तत्वाधान में भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया, सर्वप्रधम मंडल के सदस्यों द्वारा आसपास के गांव के समस्त लोगो का एवम समस्त कलाकारों का ,साउंड सिस्टम वालो और पुलिस प्रशासन का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया गया, हॉस्पिटल चौराहा डूंगरा छोटा में गुजरात के रंगम बिट्स के कलाकारों के द्वारा गरबे प्रस्तुत किए गए, डूंगरा छोटा, डूंगरा बड़ा, बावडीपाड़ा, सज्जनगढ़ एवम आसपास के कई गांवों से लोग आए और गरबों का लुप्त उठाया, सभी अपने अपने ग्रुप के साथ गुजराती ड्रेस के साथ माता रानी का लुप्त उठाया, मातृ शक्ति, नन्हे-मुन्ने बालकों के द्वारा भारी मात्रा में गरबो का आनंद लिया, आरती का लाभ रविंद्र हड़क्शी परिवार को दिया गया, माता रानी को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया, गरबा देखने वालो दर्शको की संख्या भारी मात्रा में रही, रात्रि 12-30 बजे खीर की प्रसादी का वितरण किया गया, रात्रि 3 बजे तक माता रानी के जयकारों के साथ गरबे चलते रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में जय मां अंबे गरबा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं साथ में ही पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए, गरबा समापन पर मंडल के द्वार सभी का धन्यवाद और आभार वयक्त किया गया ।