उदयपुर -कानोड़
रिपोर्ट -अभिषेक धींग
उदयपुर जिले के कानोड़ थाना परिसर में शनिवार को साय 5:00 बजे थानाअधिकारी मनीष खोईवाल कानोड़ थाने में सीएलजी की बैठक ली। त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए 12 वफात, करवा चौथ एवं दीपावली सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके मनाने अपील की। जुलूस में डीजे साउंड नहीं बजाना वह नारेबाजी गलत तरीके से नहीं लगाना। इन विषय चीजों पर ध्यान रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में अरुण भणावत, रोशन भावसार, रतन लक्षकार, मुख्त्यार भाई, मनोज डूंगरवाल, राजकुमार सहलोत, आदि सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।