देश

कैथल की प्रमुख ख़बरें सिर्फ एक क्लिक पर : 396 बोतल अग्रेज़ी, 110 बोतल बीयर सहित दो गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===========
396 बोतल अग्रेजी 110 बोतल बीयर शराब सहित दो आरोपी काबू, गाडी जब्त
कैथल 07 अक्तूबर () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाते हुए थाना राजौंद पुलिस के एस आई कृष्ण कुमार व एचसी सुरेंद्र कुमार की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान राजौंद कस्बा में मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि रोहेड़ा निवासी अनिल व सुशील जो अवैध शराब बेचने का काम करते है और आज ही काफी मात्रा में अवैध शराब लेकर अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो में भर कर किठाना की तरफ जाएगें। अगर राजौंद जींद रोड पर नाकाबंदी की जाए तो अनिल व सुशील को अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जींद राजौंद रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर बाद जींद की साइड से आई एक स्कॉर्पियो को रुकवा कर गाडी में बैठे अनिल व सुशील को काबू कर लिया गया। गाड़ी की तलाशी दौरान गाड़ी से 396 बोतल अंग्रेजी शराब व 110 बोतल बीयर बरामद हुई। जो बरामदा शराब व गाडी को कब्जा में लेकर दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना राजोंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

————————
पशु चोरी के 2 अलग अलग मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार- पशु चोरी के 2 अलग अलग मामलों की जांच थाना कलायत पुलिस के पी एस आई सदींप व एचसी नरेश कुमार द्वारा करते हुए आरोपी पपु उर्फ महबूब निवासी पिपलहेडा जिला हापुड़ यूपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि आरोपी पर वर्ष 2021 के दौरान रामगढ़ पांडवा व बडसीकरी खुर्द से 4 भैंस, 2 कटडा व कटडी चोरी करने का आरोप है। जिस बारे थाना कलायत में दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए थे। उक्त मामले में इससे पूर्व दोनो मामलों में कुल 6 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पपु उपरोक्त पशु चोरी के एक अन्य मामले में जेल में बंद था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। वीरवार को उपरोक्त आरोपी पप्पू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

——————-
दुसरे की जगह असल कैंडिडेट बन कर पेपर देने के मामले में 3 काबू- दुसरे की जगह असल कैंडिडेट बन कर पेपर देने के मामले में थाना शहर पुलिस के एसआई अजमेर सिंह द्वारा 3 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनकी पहचान माझला निवासी अजय, भागल निवासी अंकित व भाणा निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई। बता दें कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल के केंद्र अधीक्षक रवि प्रकाश की शिकायत अनुसार 6 अक्तूबर को स्कूल में आयोजित 10वी. व 12वी. की री-अपीयर परीक्षा दौरान उक्त तीनों आरोपी अन्य विद्यार्थियों के स्थान पर पेपर दे रहे थे। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————-
घर में घुसकर महिला से छेड़खानी मारपीट करने के आरोपी काबू
कैथल 07 अक्तूबर () महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए महिला थाना पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पी.आर.ओ प्रदीप नैन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर के अंतर्गत एक गांव निवासी की शिकायत अनुसार 28 सितंबर को उसके गांव के ही ईशम सिंह ने उसके पति के गैरहाजिरी में उसके घर में घुस कर उसके साथ छेडखानी की तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी तथा मौके पर पहुंचे एक अन्य आरोपी अजय द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। जिस पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नन्ही की अगुवाई में लेडी हेड कांस्टेबल रुबी द्वारा करते हुए दोनो आरोपी ईशम सिंह व अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Ravi Press
===============
बाइक चोरी मामले में पुलिस रिमांड दौरान आरोपी के कब्जे से 3 चोरीशुदा बाईक व एक चोरीशुदा फोन बरामदः- बाइक चोरी के एक मामले की जांच चौकी क्योडक़ पुलिस प्रभारी एएसआई दयानंद की अगुवाई में एचसी जगबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी संजू निवासी नुरणखेडा जिला सोनीपत को एक चोरीशुदा बाईक सहित गिरफ्तार किया गया था, जो जांच दौरान बाईक करनाल से चोरी होनी पाई गई थी। बतां दे कि कुलदीप निवासी कुरुक्षेत्र की शिकायत अनुसार उसने दयोहरा में शराब का ठेका लिया हुआ है। जहां उसने कारीगरो के लिए बाईक छोडी हुई थी। 24 अगस्त उपरोक्त बाइक को संजु उपरोक्त चुरा ले गया था। वीरवार को आरोपी संजू का न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड दौरान आरोपी संजु से की गई गहन पुछताछ दौरान आरोपी की निशानदेही पर 3 अन्य चोरीशुदा बाईक तथा एक चोरीशुदा मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपी संजु से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि एक उपरोक्त मामले की चोरीशुदा बाईक के अतिरिक्त ये दोनो बाईक आरोपी द्वारा करनाल व पेहवा से चुराई गई थी। जबकि आरोपी द्वारा मोबाइल फोन भी करनाल से चोरी करना कबूला गया है। शुक्रवार को आरोपी संजु अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Ravi Press
==============
—————-
कलायत पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में साजिशकर्ता आरोपी काबू
कैथल 07 अक्तूबर () अपराधों पर अंकुश लगाते हुए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार कलायत पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता करीब 24 वर्षीय बालू निवासी विक्रम उर्फ विक्की को थाना कलायत पुलिस के एसआई गुरुदेव सिंह द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि बालू निवासी विकास के कथन अनुसार वह और उसका दोस्त बलिंद्र निवासी बालू कलायत लाइब्रेरी में पढने के लिए आते है। 14 मार्च को वह और उसका दोस्त बलिंद्र हर रोज की तरह कलायत लाइब्रेरी में आए थे। दोपहर के समय जब वो होटल में खाना खाकर वापिस लाईब्रेरी जा रहे थे तो जब वो लाइब्रेरी के पास पहुंचे तो एक बाईक पर आए तीन अज्ञात लडको ने बर्फ फोडने वाले सुए व पंच से बलिंद्र पर हमला करके घायल कर दिया। एसपी ने बताया कि हमले के कारण बलिंद्र को लगी चोट को डॉक्टर द्वारा प्राणघातक बताया गया था। जिस पर थाना कलायत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही आरोपी सोनू व राकेश व विकास व राजीव को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी विक्रम उपरोक्त पहले ही किसी अन्य मामले में जिला जेल कैथल में बंद था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय के मार्फत प्रोडेक्सन वारंट जारी करवाए गए थे। वीरवार को उपरोक्त आरोपी विक्रम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Ravi Press
=============
धान की कटाई के उपरांत फानों में आग नहीं लगाए किसान–नियमों की उल्लंघना करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान :- डॉ. कर्मचंद
कैथल, 7 अक्तूबर ( ) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि हरसेक से प्राप्त 2 आगजनी की घटनाओं पर पटवारियों, कृषि विभाग के अधिकारियों व नंबरदारों की टीम द्वारा गांव हजवाना, तहसील पूण्डरी में मौका मुआयना किया गया और पराली में आग लगाने वाले किसानों से 5-5 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। किसानों को भविष्य में आग न लगाने बारे भी सचेत किया गया। यदि कोई किसान आग लगाता है तो आमजन से अपील है कि वे इसकी सूचना 112 नंबर पर दें ताकि पुलिस स्टाफ, पटवारी, नंबरदार व कृषि विभाग के कर्मचारी तुरन्त जाकर मौके पर कार्यवाही कर सकें।

उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि जिला कैथल की हवा शुद्ध बनी रहे और भूमि में उपलब्ध सूक्ष्म जीव नष्ट ना हों, इसके लिए कृषि विभाग अलर्ट मॉड पर है। धान कटाई उपरान्त किसान पराली में आग न लगाएं, इसके लिए उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है। सभी गांव में मुनादी इत्यादि करवाकर आग न जलाने बारे अगाह किया जा रहा है। किसान पराली में आग न लगाएं इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा-144 भी लगाई गई है। किसानों को एक्स-सीटू व इन सीटू मैनेजमेंट हेतू जागरूक किया जा रहा है और एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि लेने हेतू एग्रीहरियाणा पोर्टल पर पंजीकरण हेतू भी जागरूक किया जा रहा है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई गत दिवस तक 2 लाख 57 हजार 925 मीट्रिक टन धान–जबकि गत वर्ष इस अवधि के दौरान खरीदी गई थी 53 हजार 960 मीट्रिक टन धान–अवशेषों में आग नहीं लगाकर करें फाना प्रबंधन :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

कैथल, 7 अक्तूबर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 57 हजार 925 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिला में 53 हजार 960 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। खरीद एजैंसियों में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सबसे अधिक 1 लाख 29 हजार 188 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में उचित प्रबंध किए गए हैं। अभी तक 2 लाख 57 हजार 925 मीट्र

Ravi Press
============
*डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान*
*आदमपुर उपचुनाव को लेकर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हम अभी बैठक करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे जैसे डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी कहेंगे उस हिसाब से निर्णय लेंगे*
हर एक पार्टी को अधिकार है चुनाव लड़ने का और आने वाले समय में पॉजिटिव नतीजे आएंगे दुष्यंत चौटाला
पंचायत चुनाव को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला पंचायत चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है
*पंचायत चुनाव डिक्लेयर होने के बाद हम फैसला करेंगे कि हमें क्या करना है दुष्यंत चौटाला*
*जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को चेयरमैन पद से हटाए जाने को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला*
पार्टी विरोधी गतिविधियों के अंदर भाग लिया गया है इसलिए उनको चेयरमैन पद से हटाया गया दुष्यंत चौटाला
पार्टी अध्यक्ष आगे इस पर डिसीजन लेंगे कि किस तरह की की कार्यवाही आगे की जाए
*दुष्यंत चौटाला का कड़ा संदेश पार्टी के खिलाफ जो भी कार्यकर्ता चलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी*
*सुरजाखेड़ा को पार्टी ने एक नोटिस दिया दो नोटिस दिया नोटिस का रिप्लाई नहीं आया तो पार्टी ने कार्यवाही की- दुष्यंत चौटाला*
*आगे की कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष देखेंगे- दुष्यंत चौटाला*