दुनिया

दर्दनाक- सीरिया में ज़हरीली गैस के हमले से पिछले 24 घण्टे में 70 निर्दोष मासूमों की मौत

नई दिल्ली: सीरिया में पिछले कई दिनों से इंसानियत का क़त्लेआम होरहा है,जिसमें आसमान में मंडराते लड़ाकू विमान मौत बरसा रहे हैं तो उन से बच जाने वालों को ज़हरीली गैस के द्वारा मौत के घाट उतारा जारहा है।

सीरिया के घोता शहर में पिछले 24 घण्टों में एक नामालूम क्लोरीन ज़हरीली गैस से 30 लोगो की दम घुटने के कारण मौत हुई है,और इस गैस से मरने वालों की संख्या 30 से बढ़कर 70 लोगो तक पहुंच गई है,युद्धविराम के नाम पर नागरिकों को रिलीफ पहुँचाने वाला समझौता अब विफल नज़र आरहा है।

सीरिया में चल रही जँग में जहाँ अब तक लाखों ने घर से बेघर होकर खुले आसमान के नीचे टैंट में मौत और ज़िन्दगी का खेल देख रहे हैं वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या 800 सीरियाई नागरिक तक पहुंच गई है,जिसनें 177 के लगभग निर्दोष मासूम बच्चे भी हैं जो ज़हरीली गैस से दम घुटने की वजह से मरे हैं।

सीरिया में 2011 से अब तक चली आरही इस जँग में 3 लाख 40 हज़ार लोगों के मारे गए हैं,इस जंग की शुरुआत एक मामूली से विरोध प्रदर्शन से शुरू हुई थी जिसके बाद अब सीरिया नर्क बन चुका जिसके बारे में बात करते हुए पत्थर दिल इंसान तड़प जाता है।