नई दिल्ली: सीरिया में पिछले कई दिनों से इंसानियत का क़त्लेआम होरहा है,जिसमें आसमान में मंडराते लड़ाकू विमान मौत बरसा रहे हैं तो उन से बच जाने वालों को ज़हरीली गैस के द्वारा मौत के घाट उतारा जारहा है।
सीरिया के घोता शहर में पिछले 24 घण्टों में एक नामालूम क्लोरीन ज़हरीली गैस से 30 लोगो की दम घुटने के कारण मौत हुई है,और इस गैस से मरने वालों की संख्या 30 से बढ़कर 70 लोगो तक पहुंच गई है,युद्धविराम के नाम पर नागरिकों को रिलीफ पहुँचाने वाला समझौता अब विफल नज़र आरहा है।
A suspected chlorine attack in Syria suffocated at least 30 people in eastern Ghouta on Monday.
At least 70 people have been killed in the last 24 hours. A Russian-backed truce to help civilians get out and get help has failed. pic.twitter.com/kXw5fyvjlj
— AJ+ (@ajplus) March 6, 2018
सीरिया में चल रही जँग में जहाँ अब तक लाखों ने घर से बेघर होकर खुले आसमान के नीचे टैंट में मौत और ज़िन्दगी का खेल देख रहे हैं वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या 800 सीरियाई नागरिक तक पहुंच गई है,जिसनें 177 के लगभग निर्दोष मासूम बच्चे भी हैं जो ज़हरीली गैस से दम घुटने की वजह से मरे हैं।
UPDATE: Civilian death toll in #Syria’s #Ghouta rises to 800 https://t.co/qIxAqi4YhP pic.twitter.com/6D6kgoJL0h
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) March 6, 2018
सीरिया में 2011 से अब तक चली आरही इस जँग में 3 लाख 40 हज़ार लोगों के मारे गए हैं,इस जंग की शुरुआत एक मामूली से विरोध प्रदर्शन से शुरू हुई थी जिसके बाद अब सीरिया नर्क बन चुका जिसके बारे में बात करते हुए पत्थर दिल इंसान तड़प जाता है।