केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महानवमी के अवसर पर मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने रजौरी में एक सभा को संबोधित किया
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ये रैली और मोदी-मोदी के नारे, उन लोगों को जवाब है जो धारा 370 पर सवाल उठाते थे. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का अंतिम दिन है. मैं माता के दरबार से कश्मीर की खुशहाली मांगते आया हूं.
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विकास के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. 70 साल तक जिन तीन परिवारों ने यहां राज किया उन्हें केवल परिवार की चिंता रही. यहां केवल तीन पार्टियों का राज रहा जो जनता की चिंता नहीं करती थी. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. आपके अधिकारों को कोई दबा नहीं सकता है.
खुशहाल कश्मीर का आशीर्वाद
राजौरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का अंतिम दिन है, माता वैष्णो देवी जी के दर्शन करके खुशहाल कश्मीर का आशीर्वाद मांग कर यहां आया हूं.
विरोधियों पर शाह का हमला
अमित शाह ने राजौरी जिले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 वर्ष तक जम्मू-कश्मीर पर तीन परिवारों ने राज किया, लोकतंत्र सिर्फ अपने परिवारों में बना दिया था. आप सभी को कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था क्या ? तीन परिवारों ने लोकतंत्र का, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शाासन करना निकाल दिया था.
शाह ने महानवमी पर माता वैष्णो देवी के दर्शन किये
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महानवमी के अवसर पर मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो भी सामने आया है. शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. अमित शाह नौ दिन चलने वाले नवरात्रि उत्सव के आखिरी दिन माता के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से सांझी छत पहुंचे