देश

जंगली चुहा चोरी, हुई एफ़आईआर : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,,
लालच के फेर में पाला जंगली चुहा, चुहा बना परेशानी का सबब, चुहा चोरी का मामला दर्ज कराया दर्ज, हुई एफआईआर, जी हा हमारे देश में चोरी डकती छोटी बड़ी वारदातों के बारे में सुना व देखा है, लेकिन एक जंगली चुहा चोरी होने का मामला सामने आते ही लोग दांतों तले उंगलियां दबाने में लगे हैं हर कोई जानना चाहता है की एक चुहे में एंसा क्या था वो चुहा कही किमती तो नहीं जीसकी चोरी की रिपोर्ट तक पुलिस थाने में दर्ज करानी पड़ी, जी हां ये मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ पुलिस थाने का हे इस थाना क्षेत्र के गांव पाड़ला वडखिया, के निवासी उम्र 60 से उपर मगु खिउरी ने सज्जनगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसने अपने घर पर खरगोश मुर्गों के साथ साथ एक जंगली चुहा भी पालकर रखा था,जीसका वजन करीब700ग्राम बताया गया है,घटना 28सितबंर की रात को मगु के भाई का पोता सुरेश ओर अपने दोस्त,मोहित व अरविंद,खिहुरी इन तीनों ने मिलकर मेरा किम्ती चुहा चुरा लिया, ओर जिवा खुटा निवासी भरत को बेच दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल मगनलाल मामले की जांच कर रहे हैं, इस चुहे के खातीर भांजगडा व आपसी समझोते की बात भी हूई, लेकिन समझोते की बात अंत तक नहीं बनी समाचार लिखे जाने तक चुहे की बरामदगी नही हुई है, इस तरह के जंगली चुहे पालना डंडनिय अपराध की श्रेणी में आता है वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972के तहत यह डंडनिय अपराध की श्रेणी में आता है, आनलाईन विडियो के देखने से शिकायत करने वाले के मन में यह खयाल आया की जंगली चुहा मंहगा हे अच्छे रुपये आएगे देखना यह होगा कि चुहा अपनी चिन्दी क्या कराने वाला है यह तो वक्त ही बताएगा!)