रिपोर्ट में अजय माकन ने विधायक दल की बैठक से इतर अन्य बैठक को अनुशासनहीनता करार दिया है. सचिन पायलट के घर हलचल तेज हो चली है. कांग्रेस विधायक सचिन पायलट के आवास पर पहुंच रहे हैं
राजस्थान कांग्रेस का घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. सबकी निगाहें अब सचिन पायलट पर टिक गयीं हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोर्स के हवाले से खबर दी है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस हाईकमान से साफ कह दिया है कि यदि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा. यह गहलोत की जिम्मेदारी है कि वे विधायकों को एक साथ लाएं
सचिन पायलट के आवास पर हलचल तेज
इधर जयपुर में सचिन पायलट के आवास पर हलचल तेज हो चुकी है. उनके समर्थन में कांग्रेस विधायक आवास पहुंच रहे हैं. विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा है कि हम यहां 2023 के चुनाव को लेकर बात करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा ये हाईकमान तय करेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोर्स के हवाले से खबर दी है कि विधायकों के संपर्क में सचिन पायलट लगातार हैं. सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से कहा है कि पार्टी आलाकमान क्या निर्णय लेता है ? इसका हमें इंतजार करना चाहिए
Congress MLA Sachin Pilot has told the Congress high command that Rajasthan CM Ashok Gehlot should not remain CM if he decides to contest for the party president post & that it is his responsibility to bring MLAs together: Sources#RajasthanCongressCrisis
(File Pic) pic.twitter.com/lUytccDHl8
— ANI (@ANI) September 27, 2022
उत्तराधिकारी को लेकर राजस्थान में घमासान
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर उनके उत्तराधिकारी को लेकर राजस्थान में घमासान चल रहा है. हाईकमान की ओर से विधायक दल की बैठक के लिए पिछले दिनों पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गये मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन विधायकों से बात करने और गहलोत कैंप को मनाने की कोशिश में सफल नहीं हो पाये. इसके बाद दोनों पर्यवेक्षक सोमवार को सीधे जयपुर से दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है
रिपोर्ट में अजय माकन ने विधायक दल की बैठक से इतर अन्य बैठक को अनुशासनहीनता करार दिया है.
कमलनाथ और सोनिया गांधी की मुलाकात
इधर सोनिया गांधी से कांग्रेस के दिग़्गज नेता कमलनाथ ने मुलाकात की है. कांग्रेस को उम्मीद है कि संकट खत्म करने में कमलनाथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद में उनकी कोई रुचि नहीं है