देश

अग्निवीरों’ के पहले बैच में 20 फ़ीसदी तक सीटों पर महिला उम्मीदवारों को लिया जाएगा

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच में 20 फ़ीसदी तक सीटों पर महिला उम्मीदवारों को लिया जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई ने नौसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन ‘अग्निवीरों’ को नौसेना के अलग-अलग शाखाओं में तैनात किया जाएगा.

नेवी के लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की प्रक्रिया एक जुलाई को शुरू हुई है.

नौसेना अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक 10,000 महिला उम्मीदवार आवेदन कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा, “नेवी में अग्निपथ योजना में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. युद्धपोतों पर 30 महिला अधिकारी ड्यूटी कर रही हैं.”

नौसेना की वेबसाइट के अनुसार, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाली महिला उम्मीदवारों को ऑर्डिनेंस, इलेक्ट्रिकल, कम्यूनिकेशन समेत कई विभाग में तैनात किया जाएगा.

ANI
@ANI
·
फ़ॉलो करें
20% of candidates will be women to form the first batch of Agniveers for the #AgnipathRecruitmentScheme. They would be sent to different parts and branches of the Navy: Navy Officials