उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहाँपुर : आल सेंटस स्कूल के प्रांगण में लायन्स क्लब द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
============
आल सेंटस स्कूल छह कुआँ शाहजहाँपुर के प्रांगण में लायन्स क्लब शाहजहाँपुर शक्ति द्वारा एक विशाल निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया |

शिविर में वरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के डॉ अचलेश शर्मा, डॉ प्रतिक, डॉ पोवार, डॉ अमोघ, डॉ के एम शुक्ला, डॉ कुणाल, डॉ अफीफा, डॉ नन्दिनी, डॉ कीर्ति, डॉ रंजीत, डॉ अंशुमान, डॉ साक्षी,डॉ हर्षिता, डॉ सिमरनजीत, डॉ साकिब, डॉ मोहनन 17 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा काफी संख्या में लोगों का निशुल्क चेक अप किया गया |


कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर रवी मोहन एवं डॉ संगीता मोहन ने फीता काटकर किया।
इस कार्यक्रम में एक ओर जहाँ वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के अलग अलग विभागों के 17 डॉक्टर्स द्वारा शिविर में आये हुए लोगो(लगभग 1870) का चेक अप किया वहीँ दूसरी ओर लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के मुख्य सेवा उद्देश्य “चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता ” के सेमिनार में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स -डॉ रवि मोहन जी डॉक्टर संगीता मोहन जी द्वारा बच्चों के कैंसर के कारणों एवं उसके बचाव के बारे वहां मौजूद सभी लोगों को जागरूक किया गया |


कार्यक्रम में पधारे लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के प्रथम उप मण्डलाधीश एमजेएफ लायन तेजेन्द्र पाल सिंह जी ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पांच मुख्य सेवा उद्देश्यों चाइल्डहुड कैंसर, पर्यावरण,हंगर रिलीफ, विज़न व डायबिटीज के लिए लायंस सदस्यों द्वारा विश्व भर में किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया की कैसे कठिन से कठिन परिस्थितयो में भी लायंस की सेवा नहीं रूकती चाहे वो यूक्रेन युद्ध में लोगो की सहायता की बात हो या चाहे ताइवान में ए भूकंप की लायंस की सेवा हर जगह मौजूद मिलेगी | उन्होंने लायन्स क्लब शाहजहांपुर शक्ति द्वारा एक ही दिन में 4 मुख्य सेवा कार्य पर्यावरण संगोष्ठी, शिविर में उपस्थित डॉक्टर्स के साथ विज़न का सेवा कार्य व डायबिटीज का सेवा कार्य व चाइल्डहुड कैंसर पर सेमिनार करने के लिए टीम की सराहना की साथ ही आने वाले दिनों में लायन्स क्लब्स के कार्यक्रमों को शहर में ही वृहत स्तर पर आयोजित करने की बात बताई |


शिविर व सेमिनार में उपस्थित आल सेंटस स्कूल के प्रबंधक एवं लायंस क्लब शाहजहाँपुर विशाल के मेंबर लायन सचिन बाथम जी ने लायंस क्लब शक्ति के मेंबर्स का उत्साहवर्धन किया और विश्वास दिलाया की आगे भी वो अपने समय को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के सेवा कार्यो में देंगे |

लायन अमन बग्गा द्वारा आज के इस सेवा कार्य में उपस्थित सभी सम्मानित अथितिगण के अलावा समाजसेवी लायन सचिन बाथम एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तनुजा बाथम जी, लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन अरविन्द कुमरा जी, लायन्स क्लब शाहजहाँपुर विशाल के अध्यक्ष लायन जसवंत सिंह पूर्थी जी,सचिव लायन रविंद्र सिंह शैरी जी, कोषाध्यक्ष लायन ओम प्रकाश गुप्ता जी, लायन योगेश गुप्ता, लायन हरप्रीत सिंह बग्गा, लायन विपिन अरोड़ा, लायन वैभव टंडन, लायन भारत विकास लायंस क्लब शाहजहांपुर शक्ति की चार्टर प्रेसिडेंट लायन गुरजीत कौर जी, सभी डॉक्टर्स का एवं स्कूल शाक्षी रस्तोगी, मन्तशा सिद्दीक़ी, जिया, जोया, रूबी, नाज़िया आदि स्टाफ का विशेष आभार प्रकट किया |

शिविर व सेमिनार का आयोजन करने के लिए क्लब की अध्यक्ष लायन अनुप्रिया रेवती ने क्लब मेंबर लायन रूचिता गुप्ता, लायन श्वेता, लायन लवली, लायन रानी, लायन मनदीप, लायन कंचन, लायन अनु, लायन अनुभा, लायन शुभांगी, लायन विम्मी कनोजिया, लायन रचिता गुप्ता, लायन हरप्रीत कौर, लायन कमला गुप्ता, लायन रोजी, लायन कमल, लायन निशु, लायन करिश्मा, लायन ललिता, लायन रजनी, लायन रचिता, लायन चंचल आदि का योगदान रहा |