2025 में आरएसएस की इस्थापना के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, 2024 के लोकसभा चुनावों में आरएसएस को हर हाल में ”हर हाल में” केंद्र में बीजेपी की सरकार चाहिए होगी, राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा और नितीश कुमार की सक्रियता ने आरएसएस/बीजेपी के होश उड़ा दिए हैं
आरएसएस मुखिया तथकथित फ़र्ज़ी आदमी जो खुद को इमामों का अध्यक्ष बताता है के बुलावे पर मस्जिद गए थे, वहां उन्होंने कुछ अन्य लोगों से भी मुलाक़ात की, मोहन भागवत केवल मस्जिद गए नहीं ज़रूरत पड़ी तो वो सर पर टोपी पहन कर नमाज़ पढ़ने भी बैठ जायेंगे
भागवत को चिंता बीजेपी को सत्ता में लाने की है इसके लिए जो कुछ भी हो सकेगा, आरएसएस करने से पीछे नहीं हटेगी, 2019 के चुनावों में पुलवामा के नाम पर वोट मांगे थे, हो सकता है 2024 में मस्जिद के नाम पर मांगे जाएँ, ऐसे में सभी को समाज में ”खालें” लपेटे बैठी भेड़ों पर नज़र रखना पड़ेगी
Lavi Singh
“मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं” – चीफ इमाम इलियासी
—————————————————-
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में चीफ इमाम इलियासी से मुलाकात की।
एक पत्रकार ने इलियासी से पूछा कि, ‘मोहन भागवत कहते हैं, हिंदू मुसलमान का DNA एक है।’
इस पर चीफ इमाम ने कहा, ‘जो वे कह रहे हैं सही हैं, क्योंकि वे राष्ट्रपिता हैं, वे ठीक कह रहे हैं।’
इन मुलाकातों का उद्देश्य क्या है, यह भविष्य में ही पता चल सकेगा।
#RSS #आरएसएस #मोहनभागवत #vss
Gurdeep Singh Sappal
@gurdeepsappal
की मैं झूठ बोल्या?
अभी तो दो हफ़्ते भी नहीं हुए हैं राहुल गाँधी की पद यात्रा शुरू हुए।
लेकिन जैसे ही उन्होंने बेख़ौफ़ हो कर, पूरे दृढ़ निश्चय और conviction के साथ प्रेम और सद्भाव की बात लोगों के बीच में करनी शुरू की, नफ़रत के साम्राज्य चलाने वाले मुखौटे ले कर दौड़ पड़े हैं!
Gurdeep Singh Sappal
@gurdeepsappal
क़रीब दो हफ़्ते पहले एक उड़ती उड़ती बात सुनी थी। सुना सरकार की तरफ़ से ‘उसके’ टीवी चैनलों को निर्देश पहुँचे हैं कि हिंदू-मुस्लिम अब कम करें।
तब हैरानी हुई थी। अब अनुराग ठाकुर के वक्तव्य से यक़ीन हो
Saleem Sarang
@Sarangsspeaks
RSS is claiming to have the support of Muslims and Mohan Bhagwat is being hailed as ‘Rashtra Pita’.
Why this so-called ‘Rashtra Pita’ was silent when the rapist and killers of the Bilkish Bano case were released and garlanded?
ANI
@ANI
Mohan Bhagwat ji visited on my invitation today. He’s ‘rashtra-pita’ & ‘rashtra-rishi’, a good message will go out from his visit. Our ways of worshipping god are different but biggest religion is humanity. We believe country comes first: Dr Ilyasi, Chief Imam,All India Imam Org
ANI
@ANI
Delhi | RSS chief Mohan Bhagwat held a meeting with Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi, Chief Imam of All India Imam Organization, at Kasturba Gandhi Marg mosque today
Press Trust of India
@PTI_News
All India Imam Organisation chief Umer Ahmed Ilyasi terms Mohan Bhagwat ‘rashtra pita’, says we all believe nation comes first
Agenda Buster
@Starboy2079
This is for Popcorn Hindus 👇
Read what Mohan Bhagwat ji saying about reclaiming Hindu civilization
1. India is a civilization
2. Process of reclaiming past can’t be taken overnight
3. If a vehicle takes about turn suddenly, it will topple so we have to do it slowly
Journalist: "Mohan Bhagwat ji said that DNA of Hindus & Muslims is same. The country is not complete without Muslims. What do you think?"
Umar Ilyasi, Head, All India Muslim Imam Organization: "Mohan Bhagwat ji is the 'Father of the Nation'. Everything he said is correct." pic.twitter.com/3Mh6PZOkeD
— Priti Gandhi (Modi ka Parivar) (@MrsGandhi) September 22, 2022