उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : पुलिस की मनमानी के ख़िलाफ़ पूर्व सपा विधायक राजेश यादव व पूर्व एमएलसी अमित यादव जैतीपुर थाना गेट पर धरने पर बैठे

प्रथा इंडिया न्यूज शाहजहांपुर
=============
**थाना गेट पर धरना पर बैठे पूर्व विधायक राजेश यादव**
शाहजहांपुर। पुलिस की मनमानी के खिलाफ पूर्व सपा विधायक राजेश यादव व पूर्व एमएलसी अमित यादव रिंकू अपने तमाम समर्थको के साथ जैतीपुर थाना गेट पर धरने पर बैठ गए। बारिश के बीच काफी देर तक सड़क पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। थानाध्यक्ष ने खुद आकर समझाया जिसके बाद सभी शांत हुए। बुधवार को पूर्व विधायक राजेश यादव अपने समर्थको व पार्टी वर्करों के साथ जैतीपुर पहुंचे थे। जहां उन्हें जैतीपुर पुलिस की मनमानी करने तथा बेकसूर लोगो को प्रताड़ित करने की शिकायत मिली। पुलिस की ज्यादती से अक्रोषित पूर्व विधायक सभी के साथ थाना गेट के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठे गए। इस बीच तमाम लोगो की भीड़ बढ़ने लगी। बरसात होने के बाद भी वह सभी लोग धरने पर डटे रहे। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने स्वयं आकर सभी को शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रांतीय नेता सैयद रिजवान अहमद, पुवायां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र पाल सिंह, जीतू यादव, सत्येंद्र यादव, राजेश मिश्रा, पप्पू यादव, अजय यादव समेत आदि लोग मौजूद थे।