देश

दो कक्षा कक्ष में पढ़ने को मजबूर आमली पाडा मिडील स्कुल के 256 बच्चे-बच्चियां : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
================
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

दो कक्षा कक्ष में पढ़ने को मजबुर आमली पाडा मिडील स्कुल के 256 बच्चे बच्चियां
9 मे से 7 कमरे कहीं बन जाएं बच्चों की जान के दुशमन

एक और हमारे भारत की दो राष्ट्रिय राजनेतिक पार्टियां भाजपा व कांग्रेस हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने का ढिंढोरा पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा सिना तान कर कर रहें हैं की हमारी सरकार ने शिक्षा के लिए स्कुलो को क्रमोन्नत तो कर दिया ,स्टाफ भी लगा दिया ,अभीभावको ने सरकार की सराहना भी की लेकिन उन अभिभावकों को क्या पता की हमारी संतानें गांव के स्कूल में मुफ़्त में शिक्षा ग्रहण कर बुढ़ापे की लाठी का सहारा बन ऊंचे पदों पर नोकरी करेंगे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज वो अभीभावक आज सरकार द्वारा क्रमोन्नत की गई स्कुल की दुरदशा की दास्ता बताने को मजबुर है मगर अंधी,बहरी लुली लंगड़ी बैशाखियों के सहारे टीकी सरकार आखीर इन स्कूलों की और ध्यान क्यों नहीं देती!आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातलिया के आमलीपाडा में स्थित स्कुल पर ध्यान दिला रहे हैं आमली पाडा स्कुल पहले प्रायमरी स्कूल थी सरकार ने स्कुल को क्रमोन्नत कर आठवीं तक पढ़ाने की स्वीकृति भी दी स्टाफ भी पीटीआई को छोड़ कर पुरा इस स्कूल में 256, बच्चे और कमरें सिर्फ 2, बाकी सात कमरों पर नजर डालें तों इन कमरों की बत से बत्तर व भंगार के कगार पर है दरवाज़े खिड़कियां, दीवारो में दरारें, छत गिरने जेसी फर्स जगह जगह उखड़ा हुआ, आरसीसी के सलिये सढचुके ओर छत का प्लासतर उखड़ा हुआ, इस स्कूल की चार दिवारी जगह जगह टुटी हुईं भोजन कक्ष की छत के टिन ही नहीं शौचालय व पैशाब घर भी जरजर भले ही स्टाफ बच्चों को इन कमरों में नहीं बेठाए मगर भुले से कोई इस कमरों के निचे खड़ा भी रहें ओर कब गिरजाए इसका अंदाजा मोके पर स्कुल जाने देखने को जिता जागता सबुत की तरह सरकार व शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है वहीं इस स्कूल में पिने के पानी का भी अभाव है मगर इस स्कूल की समस्या पर आखिर ध्यान क्यों नहीं दिया! वहीं भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा अपनी टीम को लेकर क्षेत्र में पंहुचे ज़हां आमली पाडा मिडील स्कुल के बारे में जानकारी मिलने पर स्कुल पर पंहुच कर क्या कहा बाईट विजय भाई मईडा,