आरएसएस ने जिस समय उस पर आतंकवादी वारदातों में शामिल होने की बात सामने आयी थी, उसके बाद ही संघ ने तुरंत मुस्लिम समाज में घुसपैठ करने की नीयत से आतंकवादी घटनाओं के आरोपी इंद्रेश कुमार की लीडरशिप में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच बनाया था, इस संगठन का काम मुस्लिम समाज में से ऐसे लोगों को पकड़ कर संघ में शामिल करना है जो कि अशिक्षित, ग़रीब या अन्य किसी वजह से ”बिकने” को तैयार बैठे होते हैं
सहारनपुर जनपद के देवबंद में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली द्वारा शिवलिंग पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें मुशर्रफ अली शिवलिंग के समक्ष मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए।
वायरल वीडियो पर बन्हेड़ा निवासी राव मुशर्रफ अली ने कहा कि भगवान शिव भोलेनाथ की हम सब पर कृपा बनी रहे। हमने अपने पूर्वजों की परंपराओं और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है।
सहारनपुर : राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक #Saharanpur #ShivMandir @anujlive08 @monica_anchor
More Updates : https://t.co/pIT1flEMGx pic.twitter.com/B8zaguWDZg
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 16, 2022
उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ में उनकी आस्था है। वह जल्द ही वाराणसी जाकर भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे। बता दें कि राव मुशर्रफ अली इस प्रकार के कृत्यों के चलते हमेशा उलमा के निशाने पर तो रहते ही हैं। उन्हें विदेशों से भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। जिनके लिए उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराईं।
priya singh
@priyarajputlive
सहारनपुर के देवबंद में आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
सहारनपुर: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने शिव मंदिर में पहुंच जलाभिषेक किया।
सोशल मीडिया पर उनके द्वारा जारी वीडियों हुआ वायरल #shivatemple #Rashtriyamanch #Jalabhishek #saharanpur #ViralVideo #Viral #Video #janbhawanatimes #janbhawana #JBT pic.twitter.com/vPPYBCv151— Janbhawna Times (@JanbhawnaTimes) September 16, 2022