देश

कैथल : दिव्यांगजनों के लिए बैंकों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों रैंप इत्यादि की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

Ravi Press
=============
बैंकों, स्कूलों व सरकारी संस्थानों में हो दिव्यांगजनों के रैंप इत्यादि की समूचित व्यवस्था :-डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

कैथल, 14 सितम्बर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए बैंकों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों रैंप इत्यादि की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि इन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके साथ-साथ सरकारी कार्यालय में आने वाले दिव्यांगजनों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करना अधिकारी सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल दिव्यांगजनों के अधिकारों के संदर्भ में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अहम हिस्सा है। इनके जो भी अधिकार हैं, उन्हें मिलने चाहिए। रैडक्रॉस सोसायटी समय-समय पर कैंपों का आयोजन करके उन दिव्यांगजनों को चिन्हित करें, जिन्हें कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है और संबंधित दिव्यांग को मुहैया करवाएं। स्वास्थ्य विभाग सभी दिव्यांगजनों की यूडी आईडी कार्ड बनवाएं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन सुविधाओं को सुचारू रखें।
इस अवसर पर डीएसपी सज्जन कुमार, डीएसडब्ल्युओ कुलदीप शर्मा, डीईईओ रविंद्र चौधारी, एलडीएम विनोद कुमार, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, ईओ कुलदीप मलिक, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, सीडीपीओ कमलेश गर्ग आदि मौजूद रहे।