हमने कृषि में बहुत कुछ काम किया है लेकिन संभवत: अभी हमें कृषि जोखिम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा ने मंलवार को कहा कि हम नीति बना सकते हैं, लेकिन सवाल वहीं आता है कि उसे जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जाता है। जिला और ग्राम स्तर गरीब और सुविधा विहिन तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए बात करनी चाहिए। राजकोषीय और मौद्रिक नीति परस्पर संबंधित हैं। हमने कृषि में बहुत कुछ काम किया है लेकिन संभवत: अभी हमें कृषि जोखिम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। अभी, यह नहीं कह सकता कि क्या किया जाना है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम अपनी नीति तैयार करेंगें
Delhi | Fiscal & monetary policy are interrelated. We have done a lot in agriculture but possibly we need to pay more attention to agricultural risk… right now, I can't say what's to be done. As we go along, we'll structure our policy: PK Mishra, Principal Secretary to PM pic.twitter.com/QCYJlPIVqx
— ANI (@ANI) September 13, 2022