देश

राजस्थान जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष ने शहरी रोज़गार गारंटी योजना का शुभारंभ किया : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
======
·
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
कुशलगढ़ नगर पालिका द्वारा 9 सितंबर शुक्रवार को इंदिरा गांधी कुशलगढ़,,
राजस्थान जनजाती आयोग की शाहरीगारंटी योजना का शुभारंभ

राजस्थान जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष एवं विधायक रमिलाठ खड़िया आज अंबेडकर भवन में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का विधायक रमिला खड़िया द्वारा शुभारंभ किया गया शुभारंभ अवसर पर 5 महिलाओं को जॉब कार्ड देखकर रोजगार दिया गया इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में भी गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर विधानसभा में मांग उठाई थी जिस पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शीघ्र ही शहरी परियोजना में रोजगार गारंटी योजना लागू कीकुशलगढ़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विशेष मजदूरी भुगतान बैंक खाते से जॉब कार्ड के हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य के आवेदन की आवश्यकता नहीं परिवार के सदस्य समूह बना सकते हैं छाया पानी दवा आदि की व्यवस्था रहेगी योजना प्रारंभ के बाद कार्यों की जानकारी रोजाना मेट से प्राप्त कर सकते हैं 100 दिवस का रोजगार अपने शहर में ही रहेगा योजना में अनुमत कार्य पर्यावरण संरक्षण कार्य सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे पौधों को पानी देने श्मशान और कब्रिस्तान में वृक्षारोपण कार्य नाली सफाई कार्य जल संरक्षण कार्य तालाब बावड़ी आदि की मिट्टी निकाल कर सफाई कार्य इस प्रकार के निम्न कार्य रहेंगे इंदिरा गांधी शहरी योजना गारंटी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे आज शुभारंभ पर 50 लोगों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में मजदूरी देकर रोजगार पर लगाया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया पार्षद जितेंद्र भाई पार्षद नरेश गाजिया पार्षद महेंद्र परमार पार्षद दिलीप टेलर पार्षद महावीर कोठारी पार्षद संजय चौहान पार्षद राहुल सोनी सहित कई लोग और नगर पालिका स्टाफ गन उपस्थित थे