दुनिया

यह लड़ाई अब इस्राईल की तबाही और बर्बादी पर ही ख़त्म होगी

 

लेबनान में हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव शेख़ ईसा क़ासिम ने कहा है कि ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले के लिए लेबनान और फ़िलिस्तीन के सभी मोर्चों पर प्रतिरोधी गुट एकजुट हो गए हैं।

अल-मनार टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, अपने एक भाषण में शेख़ क़ासिम का कहना थआ कि इस्राईल के साथ समझौतों से एक बालिश्त ज़मीन भी उसके क़ब्ज़े से आज़ाद नहीं हुई है, जबकि प्रतिरोध ने ग़ज्ज़ा और दक्षिणी लेबनान को आज़ाद करवाने में सफलता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन और लेबनान के सभी मोर्चों पर अब इस्लामी प्रतिरोध एकजुट है, इसलिए अब अवैध ज़ायनी शासन की उल्टी गिन्ती शुरू हो चुकी है।

हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव का कहना था कि इस्राईल के साथ जारी लड़ाई, उसकी तबाही और बर्बादी के साथ ही ख़त्म होगी और हम प्रतिरोध के तौर पर फ़िलिस्तीन की आज़ादी के लिए एक साथ कार्यवाही करने के लिए तैयार हैं।

ग़ौरतलब है कि 2006 में इस्राईल और हिज़्बुल्लाह के बीच 33 दिवसीय युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें इस्राईल को लेबनान के ख़िलाफ़ शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के प्रति चेतावनी दी गई थी