देश

हरियाणा : हिन्दुत्वादियों कट्टरपंथी संगठनों ने सौहार्द बिगाड़ने की फिर की कोशिश…

राजस्थान के उदयपुर शहर में एक दर्ज़ी की हत्या के विरोध में हरियाणा के गुड़गांव शहर में आयोजित एक रैली के दौरान एक समुदाय के विरुद्ध जमकर अपमानजनक नारे लगाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गुड़गांव पुलिस ने जानकारी दी है कि यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी तथा सोशल मीडिया पर साझा किए गए उसके वीडियो के आधार पर सिटी थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार 29 जून को कम से कम 80 लोग गुड़गांव के नेहरू पार्क में शाम के क़रीब 5 बजे जमा हुए और उन्होंने हरीश बेकरी चौक पर तितर-बितर होने से पहले सदर बाजार की ओर मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने ‘इस्लामिक जिहाद आतंकवाद’का पुतला भी जलाया था।

रैली से संबंधित कथित वीडियो में प्रदर्शनकारियों को जामा मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाते सुना जा सकता है। रैली को पुलिस की अनुमति इस शर्त के साथ मिली थी कि प्रदर्शन के दौरान क़ानून और व्यवस्था बनाकर रखी जाएगी।