दुनिया

अमरीका पूरी दुनिया में तनाव और अशांति पैदा कर रहा है : रूस

रूस का कहना है कि अमरीका, कूटनीति के माध्यम से पूरी दुनिया में तनाव और अशांति पैदा कर रहा है।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा कि अमरीका, पूरी दुनिया में अशांति फैलाता है जबकि विश्व में शांति एवं स्थिरता की गारेंटी का प्रचार करता है।

उन्होंने अपने टेलिग्राम अकाउन्ट पर लिखा है कि जापान में अमरीका के राजदूत के बयान से ज़ाहिर है कि अमरीकी पूरी दुनिया में अपने निजी हितों को साधने के प्रयास करते हैं। वास्तव में वे व्यवसायिक कूटनीति का अनुसरण कर रहे हैं।

जापान में अमरीकी राजदूत ने एक इन्टरव्यू में कहा था कि प्रतिबंधों और अस्थिरता से बचने के लिए जापानी अधिक भुगतान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बयान से अमरीका के राजदूत का उद्देश्य अपने देश के लिए जापान से अधिक से अधिक पूंजी निवेश करवाना है।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ज़ाख़ारोवा ने कहा कि कूटनीति की आड़ में अमरीका का एक अन्य एजेन्डा, सैन्यीकरण को प्रोत्साहित करना और नए तनावों को बढ़ावा देना है। याद रहे कि यूक्रेन संकट के बाद से अमरीका और रूस के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।