दुनिया

ताइवान संकट का जनक अमेरिका है और अपनी भड़काउ कार्यवाहियों से उसने चीन को क्रोधित कर दिया है

चीनी प्रतिरक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान संकट का जनक अमेरिका है और अपनी भड़काउ कार्यवाहियों से उसने चीन को क्रोधित कर दिया है।

चीन ने हमेशा कहा है कि ताइवान उसका हिस्सा है। चीन ने पिछले सप्ताह एलान किया था कि ताइवान के आसपास उसने जो सैन्य अभ्यास किया है उसका लक्ष्य केवल चेतावनी देनी थी।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार चीनी प्रतिरक्षामंत्रालय के प्रवक्ता तान केफी ने कहा कि अमेरिका इस समय ताइवान संकट के अस्ली कारण में परिवर्तित हो गया है और ज़रूरी है कि वाशिंग्टन अपनी गलतियों की सुधार करे।

चीनी प्रतिरक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ने ताइवान के निकट सैन्य अभ्यास के आयोजन को चीनी संप्रभुता का अधिकार बताया और कहा कि अमेरिका सहित कुछ पश्चिमी देशों द्वारा इस सैन्य अभ्यास की आलोचना, पूरी तरह वास्तविकता की अनदेखी करना है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि चीन ने जो सैन्य अभ्यास किया वास्तव में वह संकट उत्पन्न करने वालों के लिए चेतावनी हो गया। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो उसका सैनिक जवाब दिया है और बाइडन का यह जवाब व बयान चीनी क्रोध का कारण बना था।