उत्तर प्रदेश राज्य

मेरे बेटे अंकित सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह को छल से मारा गया, कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही!

Sobhit Singh Sobhit
===========
आदरणीय मोदी जी से यही विनती है कि मुझे मेरे बेटे अंकित सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह को छल से मारा गया औरास से हसनगंज के लिए औरास से 2 किलोमीटर आगे अपराधी लोग इनको रोक के राठ सर पर मार दिया अपराधी शिवनंदन सिंह और उनके बेटे भी थे, बेटे का नाम कृष्ण मुरारी सिंह दूसरे बेटे का नाम जगदीप सिंह तीसरे बेटे नाम विजय दीप सिंह उर्फ मनदीप सिंह एक इनका साथी भी था क्रांति सिंह क्रांति ग्राम कोरौर के रहने वाले हैं पोस्ट मोहन तहसील हसनगंज मेरे बेटे का मर्डर थाना औरास के 2 किलोमीटर के पास हुआ था थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई ना रिपोर्ट लिखी नहीं गई गाली से बात भी कर रहे थे कहीं भी जाएं तो अपराधी लोग पैसे देकर केस दबा दिया करते थे हमारी यह विनती मोदी जी से कहना है कि स्वीकार कीजिए हमें न्याय भी दिल आइए मेरा नाम वीरपाल सिंह मेरे पिता का नाम सुखवीर सिंह ग्राम कोरौर पोस्ट मोहान तहसील हसनगंज मेरी आवाज कोई नहीं सुन रहा है मैं बहुत दुखी हूं 24 अक्टूबर को सन 2019 मेरे बेटे का मर्डर हुआ था तब से मैं दौड़ रहा हूं कोर्ट कचहरी हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है ना एप्लीकेशन लिखी जा रही है मैं कुछ भी हो रहा है कृपया करके हमारा सुनवाई हो जाए मेरे बेटे दो हैं अभी उनको भी मारने की धमकी दी है बेटे का नाम है श्याम वेद प्रताप सिंह उर्फ अमित सिंह सबसे छोटे वाले का नाम है शोभित सिंह हमारी विनती स्वीकार कीजिए और इस पर करवाई कीजिए धन्यवाद