देश

Kerala : केरल यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों में भाई भतीजावाद

राज्यपाल ने कुलाधिपति के रूप में अपने अधिकार का उपयोग करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद के के रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीज की कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त करने के कदम पर रोक लगा दी।

 

केरल के विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों में भाई भतीजावाद (nepotism) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सत्तारूढ़ माकपा व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच तल्खी बढ़ गई है। शनिवार को राज्यपाल खान ने कहा कि वे इस मामले की पूर्ण जांच का आदेश देंगे।

राज्यपाल खान का यह बयान तब आया जब उनके और सत्तारूढ़ दल के बीच तनातनी और बढ़ गई है। राज्यपाल ने कुलाधिपति के रूप में अपने अधिकार का उपयोग करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद के के रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीज की कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम की एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पर रोक लगा दी।

माकपा नेता रागेश मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निजी सचिव भी हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें राज्य के विश्वविद्यालयों में इस तरह की नियुक्तियों के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं।