उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : बहू को फांसी पर लटका कर आरोपी फ़रार : अजीत सिंह यादव की रिपोर्ट

Ajeet Singh Yadav Rinku
===========

बहू को फांसी पर लटका कर आरोपी फरार, अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
=========================

👉आरोपी पकड़े ना जाने पर पिता ने लगाई एस. पी से गुहार ।
👉 हत्या को लेकर “भारतीय अटल सेवा” के सभी पदाधिकारी व अन्य सहयोगियों द्वारा एसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन।

ब्यूरो अजीत सिंह यादव की रिपोर्ट
शाहजहांपुर: बता दें कि मामला सदर सदर थाना क्षेत्र का है जहां फूलचंद पुत्र नत्थू लाल निवासी गढ़ी पश्चिमी कस्बा कांट जिला शाहजहांपुर ने अपनी पुत्री रीता देवी की शादी 3 साल पूर्व प्रकाश पुत्र दयाराम निवासी रोशन नगर मजरा शाहवाज नगर थाना सदर जिला शाहजहांपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था फिर भी ससुराल वाले दहेज को लेकर मारपीट व गाली गलौज किया करते थे एक बार उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया फिर गांव के अकरम ब महिला पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया, दहेज में एक गाड़ी 2 लाख रुपए और एक प्लाट की मांग किया करते और हर दिन गाली गलौज और मारपीट करते थे । 12/8/2022 को अचानक किसी ने फोन कर बताया की बेटी की मौत हो गई है ससुराल पहुंचने पर देखा कि रीता फंदे पर लटकी हुई है और आरोपी फरार हैं तुरंत सूचना देकर पुलिस को बुलाया पुलिस ने आ कर लाश को उतारा जिसकी सूचना पुलिस थाने में दे दी जा चुकी है।
आरोपी प्रकाश पुत्र दयाराम, सास द्रोपदी ,चाचा ससुर श्यामाचरण, निर्मला, राजीव, रेनू, सुशील, देवर सोनू, सुमित, अमित, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की।
धरना प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष तबस्सुम खान जिला उपाध्यक्ष रोशन जहां जिला अध्यक्ष रेखा वर्मा गीता देवी जिला मंत्री अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।