देश

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विशाल भजन संध्या व भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया : रिपोर्टर मान सिंह पटेल व् राजस्थान प्रभारी धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===========
बांसवाड़ा रिपोर्टर मान सिंह पटेल के साथ रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

कंठ में बाल गायिकादीक्षिता पटेल मे क्षाख्सात सुरो की देवी, का वास छोटी उम्र में मधुर भजन कीर्तन गाकर मचा रही हे धूम,

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में रहने वाली है एक छोटे से कब्जे की गांव सिंयापुर” की रहने वाली है और इस आनन्द में सभी भक्तजनों को नाचने में बेकाबू कर लिया इस उत्सव का धूमधाम से भक्तजनों ने बनाया और जन्माष्टमी पर शंख मंदिर में विशाल भजन संध्या व मटकी फोड़ कार्यक्रम”

श्री राधा कृष्ण शंख मंदिर के पावन प्रांगण पर जन्माष्टमी के पावन पर्व पर “एक शाम जन्माष्टमी के नाम” पर आधारित विशाल भजन संध्या व भव्य मटकी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्री राधा कृष्ण शंख मंदिर व्यवस्था विकास समिति के अध्यक्ष राजेश भावसार के मार्गदर्शन में मंदिर के पावन प्रांगण पर” एक शाम जन्माष्टमी के नाम “विशाल भजन संध्या का आयोजन गुजरात से प्रसिद्ध गायक कलाकारों के द्वारा आज शाम से विशाल भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ। भजनों की प्रस्तुति हलोल गुजरात से अरविंद सिंह राठौड़, मोडासा गुजरात से शिवानी व वागड़ सिया पुर से दीक्षिता पटेल ने भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया ।साथ ही मटकी फोड़ कार्यक्रम जयेश देवारा के नेतृत्व में रात्रि 9:00 बजे बंजारा बस्ती, अगर पूरा के पहलवानों द्वारा संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में माननीय जिला कलेक्टर महोदय प्रकाश शर्मा व नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी का भी सानिध प्राप्त हुआ। माननीय कलेक्टर साहब ने मंदिर व मंदिर की व्यवस्था की सराहना की । गुजरात से पधारे गायक कलाकारों का स्वागत सत्कार भागवत गीता भेंट कर व ऊपरणा ऑढाकर समिति के सदस्य द्वारा किया। मंदिर की सजावट राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत की गई।

इस आयोजन में शास्त्री नवनीत पंड्या के आचार्य तत्व मैं भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना व मध्य रात्रि की महा आरती करके कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया।

इस बैठक में डॉ दुर्गा सहाय शर्मा, उमाशंकर शर्मा, नागेंद्र सिंह राठौड़, राजकुमार शर्मा, शरद शर्मा, अखिल व्यास, राजेश व्यास, बसंत सुथार, जयेश देवारा ,प्रतीक देवारा, सरोज देवारा, हीरालाल सेवक, कल्याण सिंह, धर्मेंद्र शर्मा आदि कई समिति के सदस्य ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

———