दुनिया

आतंकी इस्राईली सेना का कमान्डर फ़िलिस्तीनियों की फ़ायरिंग में भीषण रूप से घायल

इस्राईली सेना का एक सैन्य कमान्डर फ़िलिस्तीनियों की फ़ायरिंग में भीषण रूप से घायल हो गया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार पिछली रात इस्राईलियों ने वेस्ट बैंक के नाब्लस शहर में ईश्वरीय दूत हज़रत यूसुफ़ अलैहिस्सलाम की क़ब्र पर हमला किया जिस पर फ़िलिस्ती संघर्षकर्ताओं ने फ़ायरिंग कर दी।

फ़िलिस्तीनी युवाओं की फ़ायरिंग से इस्राईल की सामरा ब्रिगेड का कामन्डर रोय तुस्वाएग (Roi Zweig) और तीन अन्य इस्राईली घायल हो गये। दूसर ओर फ़िलिस्तीन की रेड क्रिसेंट सोसायटी ने कहा है कि नाब्लस में इस्राईली सैनिकों के साथ होने वाली झड़प में 22 फ़िलिस्तीनी घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि जेहादे इस्लामी संगठन की सैन्य शाखा सराया अलक़ुद्स से जुड़े संगठन नाब्लस ब्रिगेड ने फ़ायरिंग की थी