पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर होने से कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर मुल्तान सिक्खर मोटरवे पर लाहौर से कराची जा रही बस की एक तेल टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई जिसके कारण 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के नश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
#Punjab #Pakistan🇵🇰- At least 20 people killed and 6 others injured after a passenger sleeper bus collided with an oil tanker truck and caught fire on the M-5 Motorway in #JalalpurPirwala pic.twitter.com/lo94WwdVpo
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) August 17, 2022