दुनिया

सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल हाइडेन ने कहा, ट्रंप को फांसी दे देनी चाहिए!

अमरीकी की गुप्तचर सेवा सीआईए के पूर्व निदेशक ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को फांसी दे दी जानी चाहिए।

जार्ज बुश और बराक ओबामा के सत्ताकाल में सीआईए की बागडोर संभालने वाले माइकल विनसेंट हाइडेन ने ट्वीट किया है कि देश के परमाणु प्रमाणों को सार्वजनिक करने के कारण अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फांसी दी जाए।

याद रहे कि एफबीआई ने अभी हाल में ही फ्लोरीडा में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आलीशान मकान पर छापा मारा। एसा माना जा रहा है कि वहां पर 15 कार्टूनों में पेपर्स और दस्तावेज़ रखे गए हैं। ट्रम्प जिस समय अमरीकी राष्ट्रपति भवन वाइट हाउस खाली कर रहे थे उस समय इन पेपरों को वे अपने साथ ले गये थे।

गत फ़रवरी में अमरीका के नेशनल आर्काइव ने जस्टिस डिपार्टमेंट से कहा था कि वह ट्रम्प के सरकारी काग़ज़ात को हैंडल करने की जांच करे। अमरीका के नेशनल आर्काइव का कहना है कि उसने ट्रम्प के आवास, मार ए लागू से 15 संदूक़ ज़ब्त किए हैं जिनमें कुछ ख़ुफ़िया रिकार्ड मौजूद हैं।

द न्यूज़ वीक ने एफबीआई के हवाले से बताया है कि ट्रम्प के घर पर रेड जान बूझकर उस समय डाली गई जब वे घर पर न हो अन्यथा यह कार्यवाही प्रभावित हो सकती थी। वे मानते हैं कि ट्रम्प इसका प्रयोग राजनीतिक लाभ के लिए भी कर सकते थे।