देश

सरकार की ओर से शिक्षा और स्वास्थ्य पर किए गए ख़र्च को मुफ़्त की रेवड़ी नहीं कहा जा सकता : स्टालिन का मोदी पर निशाना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि सरकार की ओर से शिक्षा और स्वास्थ्य पर किए गए खर्च को मुफ्ती की रेवड़ी नहीं कहा जा सकता है.

शनिवार को उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च गरीबों और हाशिये पर रहने वाले लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है.

समाचार एजेंंसी पीटीआई के मुताबिक़, उन्होंने सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर खर्च की जाने वाली रकम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस पर ज्यादा नहीं बोलेंगे क्योंकि ये फिर राजनीति का मामला बन जाएगा.

स्टालिन ने कहा कि खुद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुफ्त चीजें देने और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर खर्च करने में अंतर है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि रेवड़ी कल्चर देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकता है. देश के विकास के लिए यह जरूरी है कि सरकार के पास पैसा हो और तभी वह निवेश कर सकेगी. भले ही उन्होंने किसी का जिक्र नहीं किया, लेकिन पीएम मोदी की टिप्पणी को आम आदमी पार्टी पर हमला माना जा रहा था.