देश

ज़िला स्तरीय स्काउट तदर्थ कमेटी बैठक संपन्न : झुंझुनू से सुरेश सैनी की विशेष रिपोर्ट

Suresh Saini
==========
जिला स्तरीय स्काउट तदर्थ कमेटी बैठक संपन्न
*राष्ट्रीय जंबूरी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें* खीचड़

झुंझुनू (सुरेश सैनी) (7851907721) :- 10, अगस्त,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय तदर्थ समिति बैठक का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र कुमार खीचड़ की अध्यक्षता एवं हेड क्वार्टर कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुई जिला स्तरीय स्काउट गाइड तदर्थ कमेटी बैठक में गत वर्ष की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना सहित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी पर गहन चिंतन, मनन एवं मंथन किया गया।

इस दौरान हेड क्वार्टर कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है, इसके माध्यम से स्कूल की बहुत सारी व्यवस्था में सहयोग मिलता है। हम सबको समन्वित प्रयास करते हुए स्काउट गाइड संगठन को पूरे जिले में बेहतर तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि 18वी राष्ट्रीय जंबूरी में झुंझुनू जिले से अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए, इसके लिए सभी प्रधानाचार्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । खीचड़ ने प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु प्रेरित कर आवश्यक सहयोग का वायदा किया। बैठक के दौरान जिला कमिश्नर (एडल्ट रिसोर्स) प्रहलाद राय जांगिड़ ने स्काउट गाइड संगठन की वर्ष पर्यंत चलने वाली विभिन्न गतिविधियों पर गहनता से प्रकाश डाला। नव नियुक्त जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं लीडर ट्रेनर रामअवतार सबलानिया ने स्काउट संगठन द्वारा चालू सत्र के लक्ष्य पर विचार विमर्श करते हुए उन्हें समय पर पूर्ण करने के लिए सभी से आग्रह किया। इस दौरान प्रभारी कमिश्नर माननगर डॉक्टर नवीन कुमार ढाका, प्रभारी कमिश्नर गाइड बुहाना अनुकंपा, प्रभारी कमिश्नर गाइड अलसीसर दुर्गा चौधरी,खेतड़ी प्रभारी कमिश्नर मंजू सैनी ने भी अपने विचार रखें ।

इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रविंद्र कृष्णिया के हाल ही में माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ज्वाइन करने पर स्वागत किया गया । *इनका किया सम्मान* _ समारोह में हाल ही में सहायक लीडर ट्रेनर योग्यता पचमढ़ी मध्य प्रदेश से प्राप्त करने वाले असिस्टेंट लीडर ट्रेनर बंसीलाल, महेश कालावत ,रामानंद आजाद को पार्चमेंट एवं बिट्स पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश से हिमालय वुडबैज प्राप्त करने वाले अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, चिड़ावा सचिव महेंद्र सिंह, गुढ़ा गोडजी सचिव सत्यपाल, पिलानी सचिव मनोज शर्मा, उदयपुरवाटी के प्रकाश सैनी, माननगर के विजय गर्वा, गांगियासर के हेमराज, धनुरी रामदेव सिंह, खेतड़ी के बृजमोहन को बीट्स , पार्चमेंट प्रदान कर एवं स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया।

10 वर्षीय सेवा अलंकार अवार्ड से रामानंद आजाद एमआरएस प्रणामी स्कूल चिड़ावा एवं अनिता कटेवा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्ताना को सम्मानित किया गया तथा हाल ही में नियुक्त जिला प्रशिक्षण आयुक्त निवासी नवलगढ़ रामअवतार सबलानिया को 20 वर्षीय दीर्घकालीन सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

सीओ गाइड ने बताया कि गाइड विभाग में खानपुर मेहराणा की मीनू ,सुल्ताना की अनीता कटेवा, झुंझुनू की निशा तथा अलसीसर की मुकेश यादव को हिमालय वुड बैज पार्चमेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला संयुक्त सचिव डॉक्टर राजबाला ढाका, प्रधानाचार्य सुनीता कृष्णिया, गुढ़ा गोड़जी प्रधानाचार्य विजय इंद्रा, नवलगढ़ सचिव दशरथ लाल सैनी, सूरजगढ़ सचिव अनिल कुमार शर्मा, नवलगढ़ सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा, सहायक लीडर ट्रेनर बाबूलाल गुर्जर, राजेश कुमार सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सी ओ गाइड ने किया