देश

मासूम की मोत के बाद चेता चिकित्सा विभाग : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान, रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

मासुम की मोत के बाद चेता चिकित्सा विभाग पहले से ही तथा कथित नीम हाकिम बंगाली झोलाछाप डॉक्टरों पर कशा होता शिंकजा तो आज मासुम रहतीं जिंदा हमारे देश में एक कहावत है कि अब पछताएं क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत, चार दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में एक मासुम की ईलाज के दौरान हुईं मौत ने सरकार प्रसासन व चिकित्सा विभाग की नींद उडा कर रखदी है,बिना डिग्री के तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप बंगाली डाक्टर बै घडक बै खोफ हों कर अपने दवाखाने चला कर ईलाल के नाम पर अपनी तिजोरियां भरने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहें भले ही इनके ईलाज से किसी की मौत भी हो जाएं दुसरो के जिवन से इंहे कोई लेना-देना नहीं लोग मरे या जिएं इंहे तो बस तिजोरियां भरने में ही दिलचस्पी दिखाईं देती है, सरकार प्रसासन चिकित्सा विभाग को क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के दवाखानों का पता भी मालूम है पर सब के सब ध्रुतराष्रट की तरह अंधे बनकर तमाशा देखने में मशगूल हैं,जब ईलाज के दौरान हुईं मौत की खबर इन महाशयो तक पंहुचती है तों बरसाती मेंढक की तरह हरकत में आते हैं कुशलगढ़ में मासुम की मोत के बाद अब चिकित्सा विभाग हरकत में आया और घडाघड कार्यवाही करने लगा तो बड़ी सरवा पाटन छोटी सरवा मोहकमपुरा में तथा कथित रूप से ईलाज कर रुपया बटोरने वाले झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया घडाघड अपनी दुकानें बंद करदी,और बंगले झांकते रहें, कहीं इनके खिलाफ चला अभीयान फोरी कार्रवाई बन कर ना रह जाए वैसे भी अभी मोसमी बिमारियों की सीजन है ओर सरकार ने सब सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बडे होस्पिटल खोल रखे है वंहा ईलाज करावे ना की झोलाछाप डॉक्टरों से यंहा पर सभी राजनीतिक दल भी है जनप्रतिनिधि भी संव्यसेवी संस्थाएं भी वो भी एक जुट होकर दिमक की तरह फेले ईलाज के नाम पर अपनी तिजोरियां भरने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करे व सरकार प्रसासन चिकित्सा विभाग पुलिस भी इन लोगों को सबक सिखाएं ताकी भविष्य में किसी मासुम की मोत ना हो देखना यह होगा की आगे क्या होगा भगवान ही जाने, न्युज टुडे टाईम ने कुशलगढ़ बीसीएम एचओ डाक्टर गिरीश भाभोर से पुछा तो भाभोर ने कहा की तथाकथित निमहाकिम झोलाछाप डॉक्टरों पर अब हमारी टीम नजर बनाएं हुएं हैं लगातार कार्यवाही जारी रहेगी मोहकमपुरा, बस्सी, बड़ी सरवा पाटन बिजोरी, कोटड़ा व मोहकमपुरा में भी टीम की नज़र हे बहुत जल्द कार्यवाही करने में हम पिछे नहीं हटेंगे,