मुजफ्फरनगर।नई मंडी के तरंग संगीत केंद्र के संचालक अनुकूल कुच्छल ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय मित्तल समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से शादी कराने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने आरोपों को झूठा बताते हुए कोर्ट में अपना पक्ष रखने की बात कही है।
पटेलनगर निवासी अनुकूल कुच्छल ने मुकदमा दर्ज कराया कि व्यापारी नेता संजय मित्तल ने साजिश के तहत उसकी शादी बिना दान दहेज के अपने ड्राइवर की बेटी से कराई थी। जल्द शादी का दबाव डालने पर कोर्ट मैरिज की गई। बाद में सामाजिक रस्म पूरी की थी।
शादी के बाद विवाहिता ने शारीरिक रिश्ते बनाने से मना कर दिया था। कहने के बाद भी महिला ने डॉक्टर के पास जाने से मना कर दिया। जब डॉक्टर के यहां लेकर गए तो मेडिकल कराने से इन्कार कर दिया। अपने को अपूर्ण बताया।
बाद में परिजनों के कहने पर विवाहिता अपने घर चली गई। एक दिन अपनी छोटी बहन के साथ घर आई और घर में रखे लाखों के जेवर लेकर चली गई। परिजनों से गालीगलौज भी की। मामला बढ़ने पर वादी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शादी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करा लिया।
विवाहिता ने परिवार न्यायालय में ससुराल वालों के खिलाफ वाद डाल दिया। वादी ने अपनी पत्नी को मंगलामुखी होने का आरोप लगाया है। वादी अनुकूल कुच्छल ने व्यापारी नेता संजय मित्तल व अन्य पर बंधक बनाकर धमकाने का आरोप लगाया है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने संजय मित्तल, हरि शंकर शर्मा, गणेश, ओमकार कश्यप सहित नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित ने पहले अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजे थे। कार्रवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लेना बताया गया। सीओ मंडी रुपाली रॉय ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन कर मामले में जांच शुरू की है। उधर, संजय मित्तल ने आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि वह अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे।
अंबेडकर नगर। यूपी के अंबेडकरनगर जिले में कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव होना है। यहां से सपा सांसद लालजी वर्मा ने प्रशासन पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया। सांसद ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी है। उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में कहा कि लाल पर्ची देकर मुस्लिम, कुर्मी, यादव मतदाताओं को डराया जा रहा […]
ANI_HindiNews @AHindinews चुनाव आयोग ने समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव को सार्वजनिक मंचों पर उनके लगाए आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने को कहा है कि चुनाव आयोग ने BJP के इशारे पर लगभग सभी यूपी विधानसभा क्षेत्रों में यादव और मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के 20,000 नाम जानबूझकर हटा दिए। ANI_HindiNews @AHindinews […]
नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने रविवार सुबह ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हवेली तिराहे पर कूड़ा डाल दिया। उन्होंने अफसरों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए। वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह सफाई कर्मियों को समझाकर […]