देश

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की!

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की है. वहीं, बीजेपी ने इसे घिनौनी राजनीति बताया है.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है, “सोचिए… सिर्फ़ तीन महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली. क्या ये सिर्फ़ एक आंकड़ा है? नहीं. ये 767 उजड़े हुए घर हैं. 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे.”

उन्होंने लिखा, “किसान हर दिन कर्ज़ की गहराई में डूब रहा है. बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीज़ल महंगा है.. लेकिन एमएसपी की कोई गारंटी नहीं. जब वो कर्ज़ माफ़ी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया जाता है.”

राहुल गांधी ने कहा, ” मोदी जी ने कहा था, किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे लेकिन आज हाल ये है कि अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है.

उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि ये सिस्टम किसानों को मार रहा है और मोदी जी अपने ही पीआर का तमाशा देख रहे हैं.

राहुल गांधी के पोस्ट के जवाब में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि मृतकों की गिनती की राजनीति घिनौनी होती है, लेकिन राहुल गांधी जैसे लोगों को आइना दिखाना ज़रूरी होता है.

अमित मालवीय का दावा है कि कांग्रेस-एनसीपी (शरद पवार) के राज में महाराष्ट्र में 55,928 किसानों ने आत्महत्या की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *