दुनिया

न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा, विश्व में ईरान बना ड्रोन का एक बड़ा निर्यातकर्ता

अमरीकी समाचारपत्र न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि वर्तमान समय में ईरान, ड्रोन के निर्यात में बहुत आगे बढ चुका है।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार ईरान ने अपने ड्रोन को पश्चिमी एशिया से अलग क्षेत्रों को भी निर्यात करना शुरू कर दिया है।

इस अमरीकी समाचारपत्र के अनुसार अब ईरान ड्रोन निर्यात के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाना चाहता है। सैनिक ड्रोन की डिज़ाइनिंग और उसके निर्माण में ईरान लगातार प्रगति करता आ रहा है। अब तेहरान ने इन ड्रोन को बड़े पैमाने पर निर्यात करना ही शुरू कर दिया है। इस समाचार पत्र के अनुसार ईरान अपने ड्रोन को उन देशों को भी निर्यात करना चाहता है जो प्रतिबंधों का शिकार हैं।

हालिया दिनों में अमरीकी अधिकारियों ने दावा किया था कि यूक्रेन युद्ध में अपने शस्त्रागारों को मज़बूत करने के उद्देश्य से रूस, ईरान से सैकड़ों ड्रोन ख़रीदना चाहता है। हालांकि ईरान के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि रूस के साथ ईरान का सैन्य सहयोग यूक्रेन युद्ध से पहले का है।

रक्षा मामलों के एक ज़ायोनी टीकाकार सेंट फ्रतज़मेन ने न्यूयार्क टाइम्स को बताया है कि ड्रोन के निर्यात में ईरान बहुत ही तेज़ी से एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है। उसने कहा कि ईरान के ड्रोन में विचित्र प्रकार की शक्ति देखी गई है। अन्य ड्रोनों की तुलना में ईरान के ड्रोन कम क़ीमत के हैं जबकि क्षमता की दृष्टि से वे बहुत सटीक काम करते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान ईरान का ड्रोन कार्यक्रम अमरीका तथा इस्राईल के लिए मुख्य चिंता का विषय बन गया है। अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि ईरान निर्मित ड्रोन की क्षमता के कारण पश्चिमी एशिया में हवाई क्षेत्र में अमरीका की क्षमता कम हुई है।