देश

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में हुए विस्फ़ोट में छह लोगों की मौत, पाकिस्तान ने घटना में भारत की संलिप्तता का दावा किया, झूठे दावों का भारत ने खंडन किया!

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार में बुधवार को हुए विस्फोट में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान ने इस घटना में भारत की संलिप्तता का दावा किया है। पाकिस्तान की ओर किए जा रहे झूठे दावों का भारत ने खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के आरोपों का पुरजोर खंडन करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाता रहा है। भारत ने घटना में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की है।

‘ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान’
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत आज खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है। भारत ऐसे सभी घटनाओं में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। हालांकि, आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बनने की अपनी साख से ध्यान भटकाने और अपनी गंभीर विफलताओं को छिपाने की पाकिस्तान की यह आदत बन चुकी है कि वह अपने आंतरिक मामलों के लिए भारत को दोषी ठहराता है। दुनिया को गुमराह करने का यह प्रयास असफल होना ही था।

बता दें कि बुधवार सुबह बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में भारत का हाथ होने का झूठा आरोप लगाया था। जिसमें तीन बच्चे मारे गए थे। विस्फोट के समय खुजदार में सेना द्वारा संचालित स्कूल की बस में करीब 40 छात्र सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए है।

शहबाज के झूठे दावे
पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और घटना के लिए भारत को दोषी ठहराया, हालांकि इस दावे का उनके पास कोई सबूत नहीं है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी, जो एक कट्टरपंथी इस्लामी समूह है।